नयी दिल्ली : पटना के गांधी मैदान में रावण दहन के दौरान हुए भगदड़ पर अब राजनीति तेज हो गयी है. हादसे पर बिहार सरकार ने जांच के आदेश दिये हैं, वहीं केंद्रीय मंत्रियों ने बिहार सरकार पर हमला तेज कर दिया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और रामविलास पासवान ने आज पटना भगदड़ हादसे के लिए बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्व की घटनाओं से सबक सीखने और हादसे को टालने के उपाय करने में नाकाम रही.
प्रसाद ने कहा, यह न केवल एक दुर्भाग्यपूर्ण और अफसोसजनक घटना है बल्कि शर्मनाक भी है. उन्होंने कहा कि पटना के गांधी मैदान में हर वर्ष दशहरा समारोह का आयोजन किया जाता है. इसके बावजूद कोई उचित प्रबंध नहीं किये गये. प्रसाद ने कहा कि हाल ही में वहां छठ पूजा के दौरान हादसा हुआ था. पिछले वर्ष अक्तूबर में नरेन्द्र मोदी की रैली के दौरान घटना हुई थी.