नयी दिल्ली : भाजपा ने सोनिया के आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाया है. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, कांग्रेस पूरी तरह से आधारहीन आरोप लगा रही है और हम इसे पूरी तरह से खारिज करते हैं.
ये सब राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा, वास्तव में कांग्रेस सबसे सांप्रदायिक पार्टी है और उसका वोट बैंक की राजनीति का सांप्रदायिक एजेंडा है. उसने हैदराबाद में एआईएमआईएम और केरल में मुस्लिम लीग से गंठजोड़ किया है.
जावडेकर सोनिया गांधी के उस आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से साम्प्रदायिक घटनाओं में काफी वृद्धि दर्ज की गई है और अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से इसका प्रतिरोध करने को कहा. जावडेकर ने कहा कि यह टिप्पणी कांग्रेस की हताशा को दर्शाती है.उन्होंने कहा, ह्यह्यलोगों ने पूरी तरह से कांग्रेस को खारिज कर दिया है. यह टिप्पणी इसलिए सामने आई क्योंकि हताशा बढ़ रही है.