नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी दैनिक पंजाब केसरी के मुख्य संपादक एवं पूर्व सांसद अश्विनी चोपड़ा के निधन पर शनिवार को शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि चोपड़ा को मीडिया जगत में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा. वरिष्ठ पत्रकार 63 वर्षीय चोपड़ा का शनिवार को निधन हो गया. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा, “श्री अश्विनी कुमार चोपड़ा जी के निधन से दुखी हूं.
Anguished by the passing away of Shri Ashwini Kumar Chopra Ji. He will be remembered for his contribution to the media world. He worked diligently as a public representative and undertook many community welfare initiatives. My thoughts are with his family and friends. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 18, 2020
उन्हें मीडिया जगत में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने लोक प्रतिनिधि के तौर पर कर्मठता से काम किया और कई सामुदायिक कल्याण कार्यों की शुरुआत की. उनके परिवार एवं दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना है.