10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

POK के ह्यूमन राइट्स कार्यकर्ता बोले- दुनिया मेट्रो में घूम रही है और पाकिस्तान अब भी रिक्शा खींच रहा है

नयी दिल्ली: चंद्रयान-2 के बारे में पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी के विवादास्पद बयान पर पीओके से संबंधित एक मानवाधिकार कार्यकर्ता आरिफ आजकिया हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चंद्रयान-2 भारत का एतिहासिक मिशन है. नासा ने भी इसकी सराहना की है. नासा ने चंद्रयान-2 को भारत की बहुत बड़ी उपलब्धि करार दिया है. आरिफ […]

नयी दिल्ली: चंद्रयान-2 के बारे में पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी के विवादास्पद बयान पर पीओके से संबंधित एक मानवाधिकार कार्यकर्ता आरिफ आजकिया हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चंद्रयान-2 भारत का एतिहासिक मिशन है. नासा ने भी इसकी सराहना की है. नासा ने चंद्रयान-2 को भारत की बहुत बड़ी उपलब्धि करार दिया है.

आरिफ आजकिया ने कहा कि कोशिश करने वाले ही असफल या सफल होते हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में लताड़ लगाते हुए कहा कि ‘फवाद चौधरी, शेख राशिद आप क्या कर रहे हैं’?

‘पाक की आवाम को बेवकूफ बनाते हैं फवाद’

आरिफ आजकिया फवाद चौधरी को संबोधित करते हुए कहा कि, आजतक ‘आप पाकिस्तान के लोगों को बेवकूफ बनाते आ रहे हैं. आप रैलियां निकालते रहते हैं. उन्होंने कहा कि, क्या आपका काम यही है’. आजकिया ने कहा कि फवाद चौधरी पाकिस्तान के विज्ञान मंत्री हैं लेकिन उन्होंने गिनाने लायक कौन से काम किए हैं.

उन्होंने कहा कि जब सारा विश्व मेट्रो की यात्रा कर रहा है तब आपकी पहुंच में केवल रिक्शा और साइकिल है. फवाद चौधरी को नसीहत देते हुए आरिफ ने कहा कि आपको देश के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सोचना चाहिए कि उसका मानक क्या है?

‘पाकिस्तान की इकोनॉमी आईसीयू में आ गई’

पीओके के इस मानवाधिकार कार्यकर्ता ने अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर पाकिस्तान की तंगहाली पर भी करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ‘जनरल गफूर, आप कहते हैं आप अर्थव्यवस्था को संभाल रहे हैं लेकिन सच ये है कि आप इसे आईसीयू में ले आए हैं. उन्होंने कहा कि गफूर कृपया करके इसको बख्श दें’. उन्होंने आतंकवाद के मामले में भी पाकिस्तान की तीखी आलोचना की.

आरिफ ने कहा कि, ‘क्वेटा में पिछले सप्ताह 2 धमाके हुए. श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाड़ियों ने यहां आने से मना कर दिया. पाकिस्तान में कानून और व्यवस्था बनाए रखना आपका काम है लेकिन अफसोस कि इसकी हालत सबसे ज्यादा खराब है’.

‘ट्विटर पर युद्ध छेड़ने के अलावा भी कुछ कीजिए’

चंद्रयान-2 के बारे में इसरो का मखौल उड़ाने की कोशिश करने वाले फवाद को आड़े हाथों लेते हुए आरिफ आजकिया ने कहा कि ‘आप दूसरों को उपदेश दे रहे हैं. लेकिन आपकी जिम्मेदारी क्या है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि ‘क्या आप केवल अपनी पोस्ट के जरिए ट्विटर युद्ध छेड़ने के लिए हैं’.

आरिफ ने कहा कि ‘आपने इस देश का मजाक बना दिया है. हम जहां जाते हैं हमारा मजाक उड़ाया जाता है. लेकिन आप जैसे लोग कश्मीर और चंद्रयान-2 के बारे में ज्यादा चिंतित हैं’.

चंद्रयान पर ट्वीट कर बुरे फंसे थे फवाद चौधरी

बता दें कि बीते सात सिंतबर को चंद्रयान-2 मिशन के तहत सॉफ्ट लैंडिंग की कोशिश कर रहे विक्रम लैंडर का संपर्क इसरो के नियंत्रण कक्ष से टूट गया था. इसके बाद पाकिस्तान के मंत्री फवाद खान ने ट्वीट किया कि जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘जो आता नहीं उसमें पंगा नहीं लेने का endia’. इसके बाद फवाद चौधरी की चौतरफा आलोचना झेलनी पड़ी. पाकिस्तान के नागरिकों ने भी उनकी खूब फजीहत की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें