नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय भूटान यात्रा पर आज रवाना हुए . वहां पहुंचने पर पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका स्वागत भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने किया. उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. इस यात्रा के दौरान दोनों देश अपने मजबूत संबंधों को और आगे बढ़ांएगे.
Prime Minister Narendra Modi receives a Guard of Honour in Paro, Bhutan. He was received by Bhutan Prime Minister Lotay Tshering on his arrival at Paro International Airport. pic.twitter.com/5Xh8tkR7gf
— ANI (@ANI) August 17, 2019
मोदी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था कि उनकी सरकार के मौजूदा कार्यकाल की शुरुआत में यह यात्रा दिखाती है कि भारत ‘‘अपने विश्वसनीय मित्र एवं पड़ोसी’ भूटान के साथ संबंधों को कितना महत्व देता है. मोदी ने भरोसा जताया था कि उनकी भूटान यात्रा ‘‘मजबूत संबंधों को बढ़ावा देगी और हमारी महत्वपूर्ण दोस्ती को प्रोत्साहित करेगी तथा दोनों देशों के लोगों की प्रगति एवं समृद्ध भविष्य को और मजबूत करेगी.’