10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर : 35ए -370 को हटाये जाने की आशंका लेकर राज्यपाल से मिले उमर अब्दुल्ला, संतुष्ट नहीं, संसद से चाहते हैं आश्वासन

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में जारी हलचल और आर्टिकल 35ए को हटाये जाने के कयासों के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला आज राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिले. राज्यपाल से मुलाकात के बाद उमर ने कहा कि हम उनसे यह जानना चाहते थे कि जम्मू-कश्मीर में क्या स्थिति है. जब हम अधिकारियों से पूछते हैं, […]

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में जारी हलचल और आर्टिकल 35ए को हटाये जाने के कयासों के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला आज राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिले. राज्यपाल से मुलाकात के बाद उमर ने कहा कि हम उनसे यह जानना चाहते थे कि जम्मू-कश्मीर में क्या स्थिति है. जब हम अधिकारियों से पूछते हैं, तो वे कहते हैं कुछ होने वाला है, लेकिन क्या, इसपर वे कुछ नहीं कहते. हमने उनसे उन अफवाहों के बारे में पूछा कि केंद्र सरकार प्रदेश से 35ए और धारा 370 को हटाने वाली है? हमने परिसीमन के अफवाहों का सच भी उनसे जानना चाहा.

राज्यपाल ने अपना कल का बयान दोहराया है कि ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा जिसे लेकर परेशान होने की जरूरत है. उन्होंने हमें इस बात के लिए भी आश्वस्त किया की 35ए से छेड़छाड़ की कोई तैयारी नहीं है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम यह चाहते हैं कि केंद्र सरकार यह संसद में बताये कि आखिर अचानक अमरनाथ यात्रा क्यों रोकी गयी. संसद से लोगों को यह भरोसा दिलाया जाना चाहिए कि डरने की जरूरत नहीं है. चूंकि राज्यपाल का आश्वासन अंतिम नहीं है, हमें केंद्र सरकार से जवाब चाहिए, तभी भरोसा होगा.

आज उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने गया था और सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपनी शंकाएं जतायी. इससे पहले कल रात पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने भी राज्यपाल से मिलकर अपनी चिंता जतायी थी और उन्हें भी राज्यपाल ने आश्वासन दिया था कि जो चर्चाएं 35ए को लेकर चल रही हैं, वे सही नहीं हैं और आम लोगों को घबराने या डरने की जरूरत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें