नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली से आई एक खबर आपको हैरान कर देगी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नवी मुंबइ में एक कंटेनर से 260 जूट के बोरों में रखा तकरीबन 130 किलो अफगान हेरोइन बरामद किया है. इसमें से कुछ पूरी तरह से भीगा हुआ था तो वहीं कुछ मात्रा में हेरोइन सूखा हुआ था.
Delhi Police Special Cell in an ongoing operation has seized over 260 jute bags containing 130 kilograms of soaked and dried Afghan Heroin from a container in Navi Mumbai. Total recoveries in ongoing operation has exceeded 330kg worth approx Rs 1,320 Crores; Two people arrested. pic.twitter.com/ZfbZCQFALG
— ANI (@ANI) July 26, 2019
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस समय नशे के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. पुलिस ने अब तक कुल 330 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद किया है जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 1320 करोड़ रुपये है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
अफगानिस्तान से आती है नशे की खेप
गौरतलब है कि हालिया दिनों में राजस्थान और गुजरात सीमा से होते हुये बड़ी मात्रा में अफगानिस्तान के रास्ते नशीले पदार्थों की तस्करी होती है. राजधानी दिल्ली से इसे देश के अलग-अलग हिस्सों और देश के बाहर भी भेजा जाता है. पुलिस को उम्मीद है कि इस विशेष अभियान से नशा तस्करों पर नियंत्रण करने में सफलता मिलेगी.