नयी दिल्ली : लोकसभा में ट्रिपल तलाक पर बहस जारी है.बिल पर लोकसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने भाजपा की सांसद रमा देवी पर उस वक्त आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जब वे अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठी थीं. इसके बाद पूरे सदन में हंगामा मच गया. उनके बयान के बाद भाजपा सांसद ने कहा कि यह बात करने का सही तरीका नहीं है कृपया इसे कार्यवाही से निकाल दिया जाये.
After uproar over his remark on BJP MP Rama Devi(in the chair) Samajwadi Party MP Azam Khan walks out of Lok Sabha https://t.co/qZcufMUcaP
— ANI (@ANI) July 25, 2019
Lok Sabha Speaker Om Birla: It is very easy for all of you to demand 'expunge this expunge that', but why should the need to expunge arise at all? Once a remark is given, it is already in public domain. Therefore, we all should speak keeping the dignity of the Parliament in mind. pic.twitter.com/lrO6oVJehN
— ANI (@ANI) July 25, 2019
बाद में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में कहा कि आप सब के लिए यह कहना बहुत आसान है कि उक्त बातें कार्यवाही से हटा दी जायें, लेकिन सारी बातें पहले ही सार्वजनिक हो चुकी होती हैं. इसलिए आप सबको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि बोलते वक्त संसद की प्रतिष्ठा धूमिल ना हो.