हैदराबाद : तेलंगाना के भद्राद्रि कोठगुडम जिले में संदिग्ध माओवादियों ने टीआरएस के एक नेता को उनके घर से अगवा कर लिया और उन्हें पड़ोस के छत्तीसगढ़ ले गये.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एक स्थानीय नेता एन श्रीनिवास राव (45) को सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात कोठुर गांव से अगवा कर लिया गया. जिला पुलिस अधीक्षक सुनील दत ने बताया, हम इस पर कदम उठा रहे हैं. हम उन्हें जल्द वापस लाना चाहते हैं. राव की पत्नी दुर्गा ने न्यूज चैनलों को बताया कि हथियार और लाठियों के साथ आये 10-15 अज्ञात लोग उनके घर में घुस गये और पति को घर से बाहर खींच कर निकाला. उनलोगों ने उनके पति, बेटे और उनकी भी पिटाई की. उन्होंने आरोप लगाया हमने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो मुझ पर भी बंदूक तान दिया. हमें घर से बाहर निकलने नहीं दिया गया. राव की पत्नी ने अपहर्ताओं से उनके पति को रिहा करने का अनुरोध किया है.