बेंगलुरु /नयी दिल्ली : कर्नाटक की राजनीति में मचा उथलपथल अब महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली और गोवा तक फैल गया है. राज्य की राजनीति रोमांचक मोड़ पर है. पल पल हालात बदल रहे हैं. अभी तक के हालात के मुताबिक, कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की कुमारस्वामी सरकार खतरे में दिख रही है. बेंगलुरु में कांग्रेस, जेडीएस और बीजेपी की लगातार बैठकें हो रही हैं. बीजेपी अपनी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस-जेडीएस भी हार मानने को तैयार नहीं हैं. इस बीच आज हर किसी की नज़र विधानसभा अध्यक्ष पर है, जिनके हाथ में विधायकों के इस्तीफे का फैसला है.
लाइव अपडेट्स:
12:40 AMकर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया राज्य में उपजे इस संकट को ख्तम करने की हर कोशिश में जुटे हैं. मंगलवार सुबह से उन्होंने अलग अलग कई बैठकें की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भी इस संकट को भाजपा का खेल बताया. कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को मैंडेट नहीं दिया. प्रदेश की जनता ने भाजपा से ज्यादा वोट कांग्रेस और जद एस को दिया. भाजपा बस ड्रामा कर रही है.
Siddaramaiah, Congress: It has been a habit of BJP to destabilise the govt. This is undemocratic, people haven't given mandate to BJP to form the govt. People have given more votes to us. Both JD(S) and Congress together got more than 57% of votes. #Karnataka pic.twitter.com/2IZTsP5nXS
— ANI (@ANI) July 9, 2019
12:00 AMकांग्रेस में मचे राजनीतिक बवाल के बीच स्पीकर के. रमेश कुमार के पास विधायकों के जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. बसपा विधायक महेश विधानसभा में स्पीकर से मिलने पहुंचे हैं, उनके अलावा भी कई अन्य विधायक उनसे मिलने पहुंच रहे हैं.
12:10 AM कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बैठक के बाद बयान दिया है कि जिन दस विधायकों ने इस्तीफा दिया है, वो शामिल नहीं हुए हैं. हमने सभी विधायकों को सेशन अटेंड करने को कहा है, हर किसी को नोटिस दे दिया है. जिन विधायकों ने बैठक में हिस्सा लिया है, वो पार्टी के साथ हैं.
12: 00 AM विधायकों के इस्तीफे पर बोले कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर ने कहा ‘हमारे कुछ नियम हैं, मैं उनका पालन करूंगा. उसके बाद ही निर्णय होगा. मुझे जिम्मेदारी से काम करना होगा. कुछ कानूनों का पालन करना होगा. स्पीकर के ऑफिस को जिम्मेदारी निभानी होगी. यहां किसी भी समय सीमा का जिक्र नहीं है.
Karnataka Assembly Speaker, KR Ramesh Kumar on resignation of Karnataka MLAs: The clause says if the Speaker is convinced that the resignations are voluntary & genuine he can accept otherwise…I don't know, I am not a well-read man. I have to see… #Karnataka https://t.co/KXxHkUsfYf
— ANI (@ANI) July 9, 2019
11: 09 AM कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कर्नाटक में उपजे सियासी संकट को लेकर फिर से भाजपा पर हमला बोला. कहा कि राजनाथ सिंह और बीएस येदिपुरप्पा कहते हैं कि इसमें उनका कोई हाथ नहीं है. लेकिन उनके पीएम हमारे मंत्रियों और विधायकों से मिल रहे हैं. वो उन्हें कॉल कर रहे हैं.
DK Shivakumar, Congress: Mr Rajnath Singh is telling that 'we are nowhere bothered, we are not interested, we don't know about this' (political situation in Karnataka). BS Yeddyurappa is also saying the same, but he is sending his PA to pick up all our Ministers. #Karnataka pic.twitter.com/WEhaap5Lrx
— ANI (@ANI) July 9, 2019
कर्नाटक में मची सियासी हलचल के बीच विधानसभा अध्यक्ष के. रमेश कुमार का कहना है कि वह सिर्फ नियमों के अनुसार ही आगे बढ़ेंगे. संविधान के अनुसार जो सही होगा, वह वही करेंगे. किसी भी विधायक ने मुझसे मिलने के लिए समय नहीं मांगा है. अगर कोई विधायक मुझसे मिलना चाहे तो मेरे कार्यालय में आ कर मुझसे संपर्क करे.
Karnataka Assembly Speaker, KR Ramesh Kumar: I am nowhere related to the current political developments. I am acting as per the Constitution. Till now, no MLA has has sought an appointment with me. If anyone wants to meet me, I will be available in my office. pic.twitter.com/CgB98duM00
— ANI (@ANI) July 9, 2019
10:35 AM कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गयी है. इस बैठक में सभी विधायकों को बुलाया गया है. स्पीकर के फैसले से पहले इस बैठक में सभी रास्तों पर विचार किया जाएगा.
Karnataka: Congress's CLP meeting underway at Vidhana Soudha in Bengaluru. pic.twitter.com/6pYHnTMCZV
— ANI (@ANI) July 9, 2019
कर्नाटक में आज हर किसी की नज़र स्पीकर पर हैं. स्पीकर के. रमेश कुमार घर से विधानसभा के लिए रवाना हो चुके हैं. अब से कुछ देर बाद वह विधायकों के इस्तीफे पर फैसला लेंगे.
मंगलवार सुबह से ही बैठकों का दौर शुरू हो गया है. सुबह-सुबह बीजेपी नेता पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के घर पहुंचे हैं. जहां पर आज के हालात पर चर्चा की जाएगी.
सिद्धारमैया के घर बड़ी बैठक शुरू
कर्नाटक में राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के घर पार्टी नेता पहुंचने शुरू हो गए हैं. इस बैठक में राज्य के ताजा हालात पर चर्चा हो सकती है.सिद्धारमैया के घर बड़ी बैठक शुरूकर्नाटक में राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के घर पार्टी नेता पहुंचने शुरू हो गए हैं. इस बैठक में राज्य के ताजा हालात पर चर्चा हो सकती है.
Karnataka: Siddaramaiah, Priyank Kharge and other Congress leaders arrive for Congress Legislative Party meeting at Vidhana Soudha in Bengaluru. pic.twitter.com/iLkjccXWQk
— ANI (@ANI) July 9, 2019
इससे पहले कर्नाटक में जारी सियासी उठा-पटक के बीच सोमवार को जेडीएस-कांग्रेस के सभी 31 मंत्रियों ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. कैबिनेट के पुनर्गठन के लिए यह कदम उठाया गया है. माना जा रहा है कि 13 बागी विधायकों को मंत्री पद मिल सकता है. कुमारस्वामी सरकार में कांग्रेस के 21, जेडीएस के नौ और एक निर्दलीय विधायक मंत्री हैं. इस बीच सीएम कुमारस्वामी ने मामला सुलझाने का दावा करते हुए कहा कि सियासी संकट से सरकार को कोई खतरा नहीं है. हालांकि, मंत्रियों के इस्तीफे के बाद भी सरकार का संकट खत्म होता नहींदिख रहा है.
दरअसल, यह संकट उस वक्त और गंभीर हो गया, जब शनिवार को गठबंधन के 13 विधायकों ने सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. यदि 13 विधायकों का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष स्वीकार कर लेते हैं, तो सदन में आंकड़ों का गणित भाजपा के पक्ष में होगा.
खबर है कि कांग्रेस के बागी विधायक सोमवार की शाम मुंबई से गोवा रवाना हुए. निर्दलीय विधायक भी उनके साथ हैं. इससे पहले कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार विधायकों को वापस लाने के लिए मुंबई रवाना हुए हैं.
इस बीच मंत्री पद छोड़ने वाले निर्दलीय विधायक एच नागेश व आर शंकर ने कहा कि मैं अपना समर्थन भाजपा सरकार को दूंगा. दूसरी तरफ कांग्रेस का दावा है कि नाराज विधायक मान जायेंगे. अब सभी की नजरें विस अध्यक्ष के फैसले पर है, जो मंगलवार को बागियों पर कोई निर्णय लेंगे.
इधर, राज्य में सरकार बनाने और बचाने के लिए भाजपा और जेडीएस में बैठकों का दौर जारी है. सोमवार को डिप्टी सीएम जी परमेश्वर ने अपने आवास पर कांग्रेस के विधायक और मंत्रियों को नाश्ते पर बुलाया. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने मांग की कि कुमारस्वामी तत्काल सीएम पद छोड़ दें, क्योंकि उनकी सरकार अल्पमत में आ गयी है.
लोकसभा में गूंजा मामला
कर्नाटक संकट का मामला सोमवार को लोकसभा में भी उठा. सदन में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा पर राज्य सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया. कहा कि जहां भी हमारी सरकार है, उसे तोड़ने के लिए केंद्र सरकार दल-बदल की हरकत करवा रही है. जवाब में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ किया कि कर्नाटक में जो कुछ भी हो रहा है, उसमें उनकी पार्टी का कोई हाथ नहीं है. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज भी कसा और कहा कि त्यागपत्र दिलवाने का सिलसिला हमलोगों ने प्रारंभ नहीं करवाया. इसकी शुरुआत तो राहुल गांधी ने की थी. हमारा इतिहास रहा है कि किसी प्रकार का प्रलोभन देकर हमने दल-बदल कराने की कोशिश नहीं की है.
13 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद की स्थिति
स्पीकर को छोड़ कर कुल सीटें
210 बहुमत को जरूरी सीटें 106
कुमारस्वामी सरकार के पास 104
भाजपा के पास 105+2 = 107
आज विधायकों के इस्तीफे पर स्पीकर लेंगे फैसला