बेंगलुरूः कर्नाटक में सियासी उठापटक काफी तेज है. राज्य में पल-पल सियासी समीकरण बदल रहे हैं. एक बार फिर कुमारस्वामी की सरकार पर गहरा संकट मंडरा रहा है.राज्य में सत्तारूढ़ जदएस-कांग्रेस गठबंधन के एक दर्जन से अधिक विधायकों के इस्तीफे से उत्पन्न संकट का समाधान दोनों दलों के नेता ढूंढ रहे हैं. निजी दौरे पर अमेरिका गए मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी भी रविवार को वापस लौट आए. उनकी वापसी के बाद एक के बाद एक बैठकों का गौर जारी है. कर्नाटक के सियासी घटनाक्रम से जुड़ी सारी जानकारियों के लिए जुड़े रहें…लाइव अपडेट्स ..
कांग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों ने प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. साथ ही साथ कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी. परमेश्वर ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
Karnataka Congress Legislature Party leader Siddaramaiah: All 22 Karnataka Congress ministers have resigned pic.twitter.com/7ab1XHjP7R
— ANI (@ANI) July 8, 2019
कर्नाटक सरकार में मंत्री ज़मीर अहमद खान का कहना है कि जिन 10 विधायकों ने इस्तीफा दिया है उसमें से 6-7 विधायक शाम तक वापस आ जाएंगे.
Karnataka Minister Zameer Ahmed Khan: By today evening, at least 6-7 MLAs of the 10 MLAs who are in the BJP camp are going to come back. pic.twitter.com/wyMGwBumBa
— ANI (@ANI) July 8, 2019
बीजेपी सूत्रों की मानें, तो पार्टी अभी किसी तरह की साफ स्थिति पेश होने का इंतजार कर रही है. अगर स्पीकर मंगलवार को विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लेत हैं, तो बीजेपी सरकार बनाने का दावा कर सकती है. भाजपा सूत्रों की मानें तो उन्हें लगता है कि अभी और भी इस्तीफे आ सकते हैं. इसलिए पार्टी अभी इंतजार के मोड में है.
कांग्रेस को उम्मीद थी कि मंत्रियों के इस्तीफे के बाद नाराज विधायक मान जाएंगे. लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है, क्योंकि सभी विधायक अपने इस्तीफा वापस ना लेने पर अड़े हुए हैं. विधायक अभी भी मुंबई के रिजॉर्ट में बंद हैं. उनपर लगातार नज़र बनाई गयी है.
Bengaluru: Karnataka Independent MLA Nagesh (in white shirt) who has resigned as a minister, boards a special flight for Mumbai pic.twitter.com/kuC7Q9K7uD
— ANI (@ANI) July 8, 2019
कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार से समर्थन वापस लेने वाले निर्दलीय विधायक नागेश ने बीजेपी को समर्थन दे दिया है. इसको लेकर उन्होंने राज्यपाल को चिट्ठी लिख दी है.इसी के साथ वो मुंबई रवाना हो गए हैं.
Karnataka Independent MLA Nagesh in his letter to Governor resigning as Minister:
I've already withdrawn my support to govt headed by HD Kumaraswamy. I would further by this letter unequivocally state I would extend my support to the Govt of BJP if called for by your good self pic.twitter.com/8qikTP4ttd— ANI (@ANI) July 8, 2019
राज्य में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. अब निर्दलीय विधायक नागेश ने भी अपना मंत्री पद छोड़ दिया है, उन्होंने सोमवार सुबह मंत्री पद से इस्तीफा दिया. इसी के साथ नागेश ने कांग्रेस-JDS सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. उन्होंने इसको लेकर राज्यपाल को भी चिट्ठी लिख दी है.
Karnataka Minister and Independent MLA Nagesh resigns from his minister post pic.twitter.com/sJ16ougRoK
— ANI (@ANI) July 8, 2019
कांग्रेस सांसद डीके सुरेश का कहना है कि कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री अपने पद से अपना इस्तीफा दे सकते हैं.
DK Suresh, Congress MP: All Karnataka Congress ministers are going to resign. pic.twitter.com/rEv1p2h1aW
— ANI (@ANI) July 8, 2019
निजी दौरे पर अमेरिका गए मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी भी रविवार को वापस लौट आए. उन्होंने बेंगलुरू पहुंचते ही आपात बैठक बुलाई. उनके द्वारा बागी विधायकों के मनाने का प्रयास किया गया. बताया जा रहा है कि गठबंधन सरकार की ओर से कई बागी विधायकों को मंत्री पद देने का वादा किया गया. इसके अलावा यह भी कहा गया कि इनके क्षेत्र को विशेष फंड भी दिया जाएगा. इस ऑफर को कांग्रेस के 10 और जेडीएस के तीन विधायकों ने ठुकरा दिया.
इसी बीच खबर है कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और बागी विधायक आर रेड्डी की बैठक होने वाली है.यह बैठक कहां होगी यह गुप्त रखा गया है. गठबंधन की सरकार को उम्मीद है कि इस बैठक में कुछ सकारात्मक चीजें ही सामने आएंगी.
#Karnataka Chief Minister HD Kumaraswamy and rebel Congress MLA Ramalinga Reddy hold meeting at an undisclosed location in Bengaluru. (File pics) pic.twitter.com/AmIlo35H1e
— ANI (@ANI) July 8, 2019
कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी सोमवार को एक आपातकालीन बैठक बुला रहे हैं, जिसमें वह कुछ मंत्रियों से इस्तीफा लेकर बागियों के लिए जगह बनाने की कोशिश करेंगे. राज्य के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी के शिवकुमार ने कहा है कि सरकार बचाने के लिए वह खुद भी मंत्री पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं.