10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड में निर्माणाधीन युद्धपोत में आग लगने से एक की मौत

मुंबई : भारतीय नौसेना की मझगांव डॉकयार्ड में निर्माणाधीन युद्धपोत में शुक्रवार की शाम आग लग जाने से इसके अंदर फंसे एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी. शहर की दमकल सेवा के प्रमुख पीएस राहंगडाले ने कहा कि निर्माणाधीन युद्धपोत ‘विशाखापट्टनम” में शाम पांच बजकर 44 […]

मुंबई : भारतीय नौसेना की मझगांव डॉकयार्ड में निर्माणाधीन युद्धपोत में शुक्रवार की शाम आग लग जाने से इसके अंदर फंसे एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी. शहर की दमकल सेवा के प्रमुख पीएस राहंगडाले ने कहा कि निर्माणाधीन युद्धपोत ‘विशाखापट्टनम” में शाम पांच बजकर 44 मिनट पर आग लग गयी. इस आग को बुझाने में आठ गाड़ियां काम में लगी हुई हैं.

उन्होंने कहा कि यह आग इस जंगी पोत के दूसरे और तीसरे डेक पर लगी हुई है. युद्धपोत से धुआं निकल रहा है. उन्होंने कहा कि इस आग में शायद कोई एक व्यक्ति अंदर फंसा हुआ है. एक अन्य अग्निशमक अधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन युद्धपोत में आग लग जाने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आग की वजह जांच के बाद ही उसके कारणों का पता चल सकेगा.

मझगांव डॉकयार्ड भारत में केवल ऐसी जगह है, जो पनडुब्बी बनाने की क्षमता रखती है. जंगी पोत विशाखापट्टनम अपनी श्रेणी का सबसे बड़ा पोत है और इसका निर्माण मझगांव डॉकयार्ड में अप्रैल, 2015 में शुरू हुआ था. यह पहला युद्धपोत है, जिसमें चार स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल विनाशक लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें