केदारनाथ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह पारंपरिक पहाड़ी परिधान में विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम पहुंचे. उनके परिधान ने तो लोगों को आकर्षित किया है, केदारनाथ धाम के नजदीक एक गुफा में ध्यान लगाने वाली तसवीर भी लोगों को खूब भा रही है. प्रधानमंत्री ने भगवा चादर ओढ़कर यहां गुफा में ध्यान लगाया और भगवान केदारनाथ की आराधना की.
Prime Minister Narendra Modi meditates at a holy cave near Kedarnath Shrine in Uttarakhand. pic.twitter.com/KbiDTqtwwE
— ANI (@ANI) May 18, 2019
पिछले दो साल में चौथी बार भोले के धाम केदारनाथ पहुंचे मोदी ने भगवान शिव की पूजा अर्चना और रूद्राभिषेक करने के बाद मंदिर की परिक्रमा की और बर्फ से ढंके सफेद पर्वत की चोटियों को भी निहारा. इस अवसर पर पीएम मोदी ने केदारनाथ में मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता का प्रसन्न भाव से हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया.