10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा चुनाव 2019 : मैदान में उतरे 35 से कम और 70 से ज्यादा उम्र वाले दिग्गज कैंडिडेट, दांव पर प्रतिष्ठा

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव में सभी दलों ने विभिन्न आयु वर्ग के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं. एक ओर युवा प्रत्याशी नये जोश व उत्साह के साथ जनता के बीच हैं, वहीं उम्रदराज उम्मीदवार अपने अनुभव के आधार पर जनता के बीच विकास के वादे रखने में जुटे हैं. भाजपा ने अधिक उम्र […]

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव में सभी दलों ने विभिन्न आयु वर्ग के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं. एक ओर युवा प्रत्याशी नये जोश व उत्साह के साथ जनता के बीच हैं, वहीं उम्रदराज उम्मीदवार अपने अनुभव के आधार पर जनता के बीच विकास के वादे रखने में जुटे हैं. भाजपा ने अधिक उम्र होने के कारण लालकृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी का टिकट काट दिया है तो कई युवा चेहरों को भी तरजीह दी है.
35 साल से कम उम्र के प्रत्याशी
नुसरत जहां (29) : नुसरत जहां इन दिनों बंगाली फिल्म की लोकप्रिय चेहरा हैं. उन्होंने छोटे से करियर में टॉप स्टार के साथ काम किया है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने उन्हें बांग्लादेश की सीमा से सटे बशीरहाट सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
तेजस्वी सूर्या (28): भाजपा ने दिग्गज नेता रहे अनंत कुमार की सीट दक्षिण बेंगलुरु से 28 साल के तेजस्वी सूर्या को प्रत्याशी घोषित किया है. दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी को भी यहां से टिकट दिये जाने की मांग उठ रही थी.
कन्हैया कुमार (32): 32 वर्षीय कन्हैया कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइ) के टिकट से बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ेंगे. यहां बीजेपी के फायरब्रैंड नेता गिरिराज सिंह के मुकाबले जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार मैदान में होंगे.
मिमी चक्रवर्ती (30): फिल्म अभिनेत्री 30 वर्षीय मिमी चक्रवर्ती को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने जादवपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. मिमी ने युद्ध स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की व क्षेत्र के लोगों से संपर्क किया है.
70 वर्ष से अधिक उम्र वाले प्रत्याशी
सोनिया गांधी (72): 72 वर्षीय सोनिया गांधी एक बार फिर से रायबरेली लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. पहले कयास लगाये जा रहे थे कि सोनिया गांधी वर्ष 2019 के चुनाव में शायद न उतरें. कांग्रेस की पहली ही लिस्ट में कयासों पर विराम लग गया.
सत्यदेव पचौरी (71): 71 वर्षीय सत्यदेव पचौरी को कानपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किया है. हालांकि, हैरान करने वाली बात यह है कि उम्र के हवाला देकर ही मुरली मनोहर जोशी का टिकट काट दिया गया.
जीतन राम मांझी (74): विपक्षी गठबंधन में शामिल होकर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (74) गया लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. बता दें कि बिहार की चार लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को वोटिंग होगी.
मुलायम सिंह यादव (79): एसपी संरक्षक व पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने पिछली बार मैनपुरी व आजमगढ़ सीट से चुनाव जीता था. उन्होंने 2014 में आजमगढ़ सीट अपने पास रखी थी, इस बार उन्हें मैनपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel