कर्नाटक : कर्नाटक के कुमारेश्वर नगर स्थित धारवाड़ में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से 2 व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि 6 लोग घायल हो गये हैं. इसके अलावा 40 लोगों के मलवे में दबे होने की आशंका है. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.
#Karnataka: According to police, one person dead, 6 people injured, 40 feared trapped at the site of collapse of an under construction building in
Kumareshwar Nagar, Dharwad, pic.twitter.com/Gl86ziUg1K— ANI (@ANI) March 19, 2019