जयपुर : शिरडी साईं बाबा को लेकर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के विवादित बयान के बाद विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है. शंकराचार्य अपने बयान पर अड़े हुए हैं.इधर इस मामले को लेकरसाईं भक्तों ने शंकराचार्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज कर दिये हैं. भक्तों ने साईं के खिलाफ अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
एक स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता ने शिरडी के साईबाबा के संबंध में विवादित बयान को लेकर शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानन्द के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. स्थानीय अदालत के निर्देश के बाद यह शिकायत वैशाली नगर थाना में दर्ज करायी गयी.
जांच अधिकारी डी सी पी मोहित चौधरी ने कहा कि शंकराचार्य के खिलाफ आरोपों की जांच की जा रही है और अगर उन्हें सही पाया गया तो आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. एक सामाजिक कार्यकर्ता ने शिकायत में कहा कि वह साई बाबा के खिलाफ शंकराचार्य की टिप्पणी से आहत हैं. उन्होंने कहा कि विवादित बयान से सांई बाबा में आस्था रखने वाले लोगों की धार्मिक भावना आहत हुयी है. एक स्थानीय अदालत ने उनकी शिकायत पर पुलिस को मामले में जांच करने और आरोपों के सही पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था.