बेंगलुरु : कर्नाटक में कांग्रेस 20 और जेडीएस आठ सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. दरअसल, राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन ने आगामी आमचुनाव के लिए अपने सीट बंटवारे को बुधवार को अंतिम रूप दे दिया. जेडीएस ने यह जानकारी दी. वहीं, भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनावों के लिए 16 मार्च कोअपनीपहली सूची जारी करेगी.
जेडीएस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और जेडीएस महासचिव दानिश अली के बीच केरल के कोच्चि में बुधवार शाम हुई बैठक में इस पर मुहर लगायी गयीझ. सूत्रों के मुताबिक, जेडीएस उत्तर कन्नड, चिक्कमंगलुर, शिवमोगा, तुमकुर, हासन, मांड्या, बेंगलुरु उत्तर और विजयपुर सीट से अपने उम्मीदवार उतारेगी. गौरतलब है कि राहुल और जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा के बीच हाल ही में हुई एक बैठक में देवगौड़ा ने अपनी मांग में कटौती करते हुए कांग्रेस से उनकी पार्टी को 28 में से कम से कम 10 सीटें देने को कहा था. इससे पहले, जेडीएस ने 12 सीटें देने की मांग की थी. राज्य में तीसरी मुख्य पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 17, कांग्रेस को 9 और जेडीएस को दो सीटों पर जीत मिली थी.
इसबीच, कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि पार्टी लोकसभा चुनावों के लिए 16 मार्च को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देगी और उसमें वस्तुत: सभी 16 मौजूदा पार्टी सांसदों को टिकट मिलने की उम्मीद है. कर्नाटक में कांग्रेस-जद (एस) शासन को तुगलक दरबार बताते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन से चुनावों में भाजपा को फायदा होगा क्योंकि उनमें एक-दूसरे के लिए समझ का आभाव है. उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार की विफलताओं और केंद्र सरकार की उपलब्धियों की वजह से हम कम से कम 22 लोकसभा सीटों पर चुनाव जीतेंगे. ये मेरा विश्वास है और हम सब एक साथ मिलकर इस दिशा में काम कर रहे हैं. यहां संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि राज्य भाजपा की कोर समिति की बैठक 15 मार्च को होगी और 16 मार्च को वह राज्य के नेताओं के साथ दिल्ली जायेंगे और 28 में से 20-22 उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप दे दिया जायेगा.