बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा में बजट सत्र से पहले भाजपा ने रविवार को कहा कि उन्हें एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्ववाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने से परहेज नहीं है.
केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि मौजूदा स्थिति से गुजरते हुए भाजपा के लिए यह लाजिमी है कि वह लोगों की इच्छाओं को देखते हुए राजनीतिक कदम उठाये. गौड़ा ने कहा, लोक समर्थित पार्टी होने के नाते भाजपा को सही समय पर सही फैसला लेना होगा. हम स्थिति से भागेंगे नहीं. अगर जरूरत पड़ी तो हम अविश्वास प्रस्ताव लेकर आयेंगे. वह बेंगलुरु नॉर्थ लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों के संबंध में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. वह इसी क्षेत्र से सांसद हैं.
गौड़ा ने कहा, हम सत्ता के पीछे नहीं हैं. विपक्ष में होने के नाते हम उन्हें ठीक करने की कोशिश करेंगे, लेकिन जब हम उनकी गतिविधियों को देखते हैं और उनके विधायकों में नाराजगी देखते हैं तो हम महसूस करते हैं कि प्रशासनिक तंत्र चरमरा गया है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के विधायक कुमारस्वामी को अपना समर्थन नहीं देते हैं तो भाजपा राज्य में सरकार बनाने को तैयार है.