नयी दिल्ली:जोधपुर के एक सरकारी अस्पताल में एक अजीबो गरीब घटना सुनने को मिली है. यहां के एक सरकारी अस्पताल में जानवरों को दिया जाने वाला इंजेक्शन इंसानों को दिया गया.
वो भी एक दो नहीं 300 से अधिक मरीजों को यह इंजेक्शन दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अस्पताल में मरीजों को मेरोपेनेम ऐंटिबायॉटिक दी गई, जिसका इस्तेमाल सिर्फ पशुओं के लिए किया जाता है.
चौकाने वाली बात ये है कि ये तब किया गया जब उस इंजेक्शन के उपर लिखा था कि ‘यह मानव इस्तेमाल के लिए नहीं है’. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि हो सकता है यह गलत लेबलिंग का भी मामला हो सकता है.
अस्पताल ने बाजार से मेरोपेनेम के 1000 इंजेक्शन खरीदे थे. इनमें से करीब 300 इंजेक्शन दिए जा चुके हैं. बाकी इंजेक्शन अस्पताल प्रशासन के पास हैं. इस घटना की जांच के लिए एक चार सदस्यी टीम का गठन कर दिया गया है.