नयी दिल्ली: प्रेंक वीडियो कर प्रचलन अब भारत में भी तेजी से हो रहा है. यह पहले केवल दूसरे देशों में देखने को मिलता था लेकिन इंटरनेट के बढ़ते प्रचलन से इसका प्रभाव अब भारत जैसे देश में भी देखने को मिल रहा है. इन दिनों दो वीडियो यू ट्यूब पर काफी देखे जा रहे हैं.
एक वीडियो में एक लड़की अपनी मां को यह कहती नजर आ रही है कि वह लेस्बियन है वहीं दूसरे वीडियो में एक युवक आपने पिता से यह कहता दिख रहा है कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रेगनेंट कर दिया है. इन दोनों वीडियो को फेसबुक पर शेयर करके लोगों ने इसे और वायरल बना दिया है. दोनों वीडियो में बाद में दिखाया गया है कि कैसे बच्चे अपने माता-पिता का मजाक बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
क्या है प्रेंक वीडियो
प्रेंक वीडियो एक फेक वीडियो होता है जिसमे लोग अपने करीबियों का मजाक बनाते नजर आते हैं. ऐसे वीडियो को वे किसी हिडन कैमरे से कैद करते हैं जिससे उनके करीबियों को पता नहीं चले. इस मजाक को कैमरे में कैद करके लोग यू ट्यूब में डाल कर मजा लेते हैं. ऐसा पहले दूसरे देशों में होता था लेकिन अब इसने भारत जैसे देशों में भी पैर पसारना चालू कर दिया है.

क्यों प्रेंक वीडियो फैल रहा है तेजी से
आजकल धीरे-धीरे इंटरनेट का उपयोग शहर के रास्ते गांव तक भी पहुंचने लगा है. इंटरनेट के उपयोग का वृहत दायरा लोगों को अन्य देशों में चल रही गतिविधि से अवगत होने का मौका देता है. ऐसे में छात्र और युवा इसका उपयोग मजा लेने के लिए भी कर रहे हैं जिसका परिणाम प्रेंक वीडियो है.

