17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय बच्चे भी अब कर रहे हैं स्मार्ट पढ़ाई, टैब से हो रहे अपडेट

भारत के स्कूलों में भी स्मार्ट क्लास का चलन बढ़ता जा रहा है. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के संगठन कैंब्रिज असेसमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन की ओर से कराये गये एक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत के 33 फीसदी स्कूलों में अब पढ़ाई स्मार्टफोन, टैबलेट या व्हाइट बोर्ड (पेन से लिखा जाने वाला) के माध्यम से हो रही है. हालांकि, […]

भारत के स्कूलों में भी स्मार्ट क्लास का चलन बढ़ता जा रहा है. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के संगठन कैंब्रिज असेसमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन की ओर से कराये गये एक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत के 33 फीसदी स्कूलों में अब पढ़ाई स्मार्टफोन, टैबलेट या व्हाइट बोर्ड (पेन से लिखा जाने वाला) के माध्यम से हो रही है. हालांकि, इस मामले में भारत अभी काफी पीछे है.
इस सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में औसतन 65 फीसदी स्कूलों में पढ़ाई स्मार्टफोन, टैबलेट या व्हाइट बोर्ड पर हो रही है. जबकि, भारत के 33 फीसदी स्कूलों में ही अभी स्मार्ट पढ़ाई हो पा रही है. विश्व में कुल पढ़ाई में स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल औसतन 42फीसदी है. भारत में पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल सिर्फ 16फीसदी होता है.
विषयों से अपडेट रहने के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट हैं ज्यादा उपयोगी
शोध के मुताबिक, दुनिया के एक तिहाई छात्रों ने पढ़ाई के दौरान ब्लैकबोर्ड या चॉक के इस्तेमाल की बात कही. वहीं, भारत में दो तिहाई छात्रों ने ब्लैकबोर्ड या चॉक के इस्तेमाल की बात स्वीकार की.
सर्वे में बताया कि ज्यादातर देशों में स्मार्टफोन-टैबलेट के साथ पेन-पेपर-ब्लैकबोर्ड का इस्तेमाल होता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन के जरिये पढ़ाने से शिक्षक बच्चों से न केवल ज्यादा जुड़े रहते हैं बल्कि वे विषय को लेकर ज्यादा अपडेट भी रह सकते हैं.
भारत अब भी वैश्विक पहुंच से काफी पीछे
विश्व भारत
ब्लैक बोर्ड 35 67
व्हाइट बोर्ड 73 52
स्मार्टफोन 42 16
टैबलेट 20 08
इन देशों के क्लासरूम में टेक्नोलॉजी का अधिक इस्तेमाल
98% से अधिक बच्चे होमवर्क करने में पेन व पेपर का करते हैं
65% बच्चे अपना होमवर्क करते हैं लैपटॉप पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें