पोर्ट ब्लेयर : अंडमान निकोबार द्वीप समूह में मारे गये अमेरिकी पर्यटक के बारे में यह जानकारी मिल रही है कि वह आदिवासियों के बीच ईसाई धर्म के प्रचार के लिए गया था. 27 वर्षीय चाऊ ने दो बार इस द्वीप पर पहुंचेन की कोशिश की थी. लेकिन 16 नवंबर को जब वह सेंटिनली आदिवासियों के द्वीप पर पहुंचा तो उसे आदिवासियों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. आदिवासियों ने तीर मारकर उसकी हत्या कर दी. लेकिन अभी तक चाऊ का शव बरामद नहीं हो सका है.
चाऊ कुछ मछुआरों की सहायता से सेंटिनल द्वीप गये थे, कल पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था और सात लोगों को नामजद किया था.
जानें,अंडमान और निकोबार में रहने वाले सेंटिनली आदिवासियोंको
मछुआरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आदिवासियों को एक शव के पास अनुष्ठान करते देखा था, संभवत: वह शव चाऊ का ही हो. पुलिस की टीम यहां हवाई सर्वेक्षण के लिए गयी थी लेकिन उन्हें शव का पता नहीं चला. बताया जा रहा है कि आदिवासी चाऊ की घुसपैठ से काफी नाराज हैं इसलिए उन्होंने हेलीकॉप्टर को भी उतरने नहीं दिया.