Advertisement
रेलवे का यात्रियों को दीपावली तोहफा, 15 प्रीमियम ट्रेनों से फ्लैक्सी किराया हटा
रांची-राजधानी में कम मांग की अवधि में लागू नहीं नयी दिल्ली : त्योहारों पर रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है.15 प्रीमियम ट्रेनों से फ्लैक्सी किराया को समाप्त कर दिया है. पूरे साल इनमें आधी से कम सीटें बुक हुई थीं. वहीं, 32 ट्रेनों में बुकिंग 50 से 75% तक गिरने की स्थिति में […]
रांची-राजधानी में कम मांग की अवधि में लागू नहीं
नयी दिल्ली : त्योहारों पर रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है.15 प्रीमियम ट्रेनों से फ्लैक्सी किराया को समाप्त कर दिया है. पूरे साल इनमें आधी से कम सीटें बुक हुई थीं. वहीं, 32 ट्रेनों में बुकिंग 50 से 75% तक गिरने की स्थिति में यह योजना जारी नहीं रहेगी. इसके अलावा रांची राजधानी, अमृतसर शताब्दी, इंदौर व जयपुर दुरंतो, बिलासपुर राजधानी सहित अन्य ट्रेनों में कम मांग अवधि के दौरान फ्लैक्सी किराया लागू नहीं होगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे ने 101 ट्रेनों में मूल टिकट किराये पर फ्लैक्सी भाड़े को 1.5 से घटा कर 1.4 गुना किया है.
फ्लैक्सी किराये में कमी से यात्रियों को सस्ती दरों पर टिकट मिलेंगी, जबकि रेलगाड़ियों की सीटें की मांग में वृद्धि होगी. रेलवे ने यह कदम जुलाई में आयी कैग की रिपोर्ट के बाद उठाया गया है. रेलवे को उम्मीद है कि किराया कम होने से सीटें भरने के साथ अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा. रेलवे ने नौ सितंबर, 2016 को प्रीमियम ट्रेनों के लिये फ्लैक्सी फेयर योजना पेश की थी. इनमें 44 राजधानी, 52 दुरंतो और 46 शताब्दी गाड़ियां शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement