नयी दिल्ली : पीएम मोदी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक ई-मेल मिला है जिसमें प्रधानमंत्री को जान से मारने की बात की गयी है.
#MeToo अमित शाह ने कहा, जांच के बाद होगी एमजे अकबर पर कार्रवाई, स्वदेश लौटने पर छोड़ना पड़ सकता है पद
खबरों की मानें तो ई-मेल मात्र एक लाइन के ई-मेल जिसमें पीएम मोदी को न केवल जान से मार देने की बात लिखी है, बल्कि इसका समय तय करते हुए 2019 के किसी महीने का ई-मेल में उल्लेख भी है. यदि इस धमकी भरे ई-मेल की बात करें तो यह देश के पूर्वोत्तर राज्य असम के किसी जिले से भेजा गया है. इस ई-मेल के मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री का पद संभालने से पहले ही यानी गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान से नरेंद्र मोदी आतंकियों के निशाने पर हैं.
ई-मेल को लेकर पुलिस ने कहा है कि यह मेल असम के किसी जिले से भेजा गया है. मेल मिलने के बाद ही पुलिस इसकी जांच में जुट चुकी है. यहां चर्चा कर दें कि इससे पहले भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पांच संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों की ओर से पीएम मोदी की हत्या की साजिश रचे जाने का खुलासा हुआ था जिससे प्रशासन के हाथ-पैर फूल गये थे. हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि किसी ने पीएम मोदी की हत्या की धमकी दी है. इससे पहले भी कई बार ऐसी धमकी पीएम मोदी को मिल चुकी है.