नयी दिल्लीः सरकार उच्च मुद्रास्फीति तथा उच्च ब्याज दर के दुश्चक्र को तोडने के लिये प्रतिबद्ध है: जेटली ने कहा, ‘‘आर्थिक वृद्धि के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता. वित्त मंत्री ने कहा कि नकारात्मक धारणा से व्यापार, होटल तथा परिवहन क्षेत्र का प्रदर्शन प्रभावित हुआ है.
आर्थिक वृद्धि में नरमी के साथ उच्च मुद्रास्फीति दबाव से वृहत आर्थिक वातावरण में कठिनाई पैदा होती है वित्त मंत्री ने कहा कि भारत को अब वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनना है, केवल विदेशों के औद्योगिक सामानों का बाजार बने रहने से काम नहीं चलेगा.