17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंडे, खुशवंत सिंह, जर्नादन रेड्डी को रास में दी गई श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली: राज्यसभा में आज भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारु लक्ष्मण, दिवंगत केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे, वर्तमान सदस्य एन जनार्दन रेड्डी, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक खुशवंत सिंह तथा अन्य पूर्व सदस्यों के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. मुंडे एवं रेड्डी के सम्मान में सदन की बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया […]

नयी दिल्ली: राज्यसभा में आज भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारु लक्ष्मण, दिवंगत केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे, वर्तमान सदस्य एन जनार्दन रेड्डी, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक खुशवंत सिंह तथा अन्य पूर्व सदस्यों के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. मुंडे एवं रेड्डी के सम्मान में सदन की बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया.

सभापित हामिद अंसारी ने सदन को लक्ष्मण, पूर्व केंद्रीय मंत्री भुवनेश चतुर्वेदी, खुशवंत सिंह, पूर्व सदस्य एस्केटो स्वू, अधिक शिरोडकर, रेड्डी, मुंडे एवं आर एन आर्य के निधन की सूचना दी.उन्होंने कहा कि बंगारु लक्ष्मण का निधन एक मार्च को हुआ. उन्होंने 1996 से 2002 तक उच्च सदन में गुजरात का प्रतिनिधित्व किया. अंसारी ने कहा कि इनके निधन से देश ने एक योग्य सांसद एवं कुशल प्रशासक खो दिया है.

अंसारी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता भुवनेश चतुर्वेदी का निधन 2 मार्च को हुआ. उन्होंने अप्रैल 1982 से अप्रैल 1988 तक, अप्रैल 1988 से 1994 तक और अप्रैल 1994 से अप्रैल 2000 तक उच्च सदन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था.उन्होंने चतुर्वेदी को एक प्रख्यात सांसद, कुशल प्रशासक एवं समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता बताया.वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक खुशवंत सिंह का निधन 20 मार्च को हुआ. वह अप्रैल 1980 से अप्रैल 1986 के बीच उच्च सदन में मनोनीत सदस्य थे.अंसारी ने खुशवंत को एक कुशल सांसद, वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात लेखक बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें