श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को एक पुलिस थाने पर आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘शोपियां जिले में आतंकवादियों ने शोपियां पुलिस थाने पर अंधाधुंध गोलीबारी की. सतर्क जवानों ने जवाबी कार्रवाई की.’
उन्होंने बताया कि इस घटना में कांस्टेबल साकिब मीर घायल हो गये और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. प्रवक्ता ने बताया कि घायल जवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. इस बीच, कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की मदद से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया गया. सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन और घुसपैठ की कोशिश का करारा जवाब दिया.
केजरीवाल का हमला- विवेक तो हिंदू था फिर उसको क्यों मारा? अमित शाह ने सीएम योगी के साथ की बैठक
सेना के एक अधिकारी ने रविवार को कहा, ‘‘उत्तर कश्मीर जिले के तंगधार सेक्टर में कल देर रात पाकिस्तान सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन किया और आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की.’
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी सेना ने कड़ा जवाब दिया और पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी की आड़ में की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.’ उन्होंने बताया कि भारत की ओर से किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.