कोच्चि : नन से बलात्कार के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल से केरल पुलिस की विशेष टीम गुरुवार को भी पूछताछ कर रही है. टीम ने बुधवार को कैथेलिक बिशप से सात घंटे तक पूछताछ की थी. टीम ने उन्हें गुरुवार को सुबह 11 बजे त्रिपुनितुरा स्थित अपराध शाखा के कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था. जालंधर डायोसीस के बिशप मुलक्क्ल गुरुवार को पूछताछ के लिए केरल पुलिस के समक्ष उपस्थित हुए. पूछताछ शुरू होने से पहले कोट्टयम के पुलिस अधीक्षक हरि शंकर ने कहा कि करीब 50 प्रतिशत पूछताछ पूरी हो चुकी है. बाकी की प्रक्रिया भी गुरुवार की शाम तक समाप्त होने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि बयानों में सामने आए विरोधाभास की दिक्कत को सुलझा कर निष्कर्ष पर पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने पहले कहा था कि पीड़िता, गवाहों और आरोपी के बयानों में विरोधाभास है। पीड़िता, गवाहों और मुल्लकल के बयानों में विरोधाभास के संबंध में सवाल करने पर शंकर ने बुधवार को कहा था, पूछताछ का उद्देश्य यही है। पूछताछ अभी पूरी नहीं हुई है. पूरी होने के बाद ही सबकुछ सामने आएगा.
नन ने बिशप पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 2014 से 2016 के बीच कई बार उससे बलात्कार किया. मुलक्कल ने दावा किया है कि उनके खिलाफ आरोप एक गढ़ी हुई कहानी है, जिसका उद्देश्य नन के खिलाफ मिली कई शिकायतों पर उनके द्वारा की गई कार्रवाई का बदला लेना है. बिशप ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि यह शिकायत ‘‘महज काल्पनिक कहानी है.” बिशप के जांच में सहयोग करने के बीच विभिन्न कैथोलिक सुधार संगठनों और ननों के एक समूह द्वारा मुलक्कल की गिरफ्तारी की मांग बुधवार 12 वें दिन भी जारी रही. अनशन कर रही पीड़िता की एक बहन को उसकी हालत बिगड़ने पर बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बिशप की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय तक मार्च निकाला गया.

