तमिलनाडु के रामनाथपुरम के शिवनंतपुरम में एक सरकारी स्कूल में अंडे खाने के बाद 12 छात्र बीमार पड़ गए, छात्रों के पेट में दर्द होने के बाद उन्हें उल्टी होने लगी, जिसके तुरंत बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
स्कूल पहुंच कर विधायक ने किया रसोई का निरीक्षण
बच्चों के बीमार पड़ने की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर विधायक एस मुरुगेसन और सहायक कलेक्टर आफताब रसूल ने स्कूल की रसोई का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल मौजूद शिक्षक और रसोइये समेत कई लोगों से पूछताछ कि, घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रारम्भिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं