12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केरल में बाढ़ के बाद खुले स्कूल-कॉलेज, लौटी रौनक

नेशनल कंटेंट सेलकेरल में 474 लोगों की जान लेने वाली विनाशकारी बाढ़ के बाद राज्य में बुधवार से फिर से स्कूल-कॉलेज खुल गये. भारी बारिश और बाढ़ के कारण ओणम की छुट्टी पहले कर दी गयी थी. बाढ़ के चलते बेघर हुए 10 लाख से अधिक लोग स्कूलों और कॉलेजों में बनाये गये राहत शिविरों […]

नेशनल कंटेंट सेल
केरल में 474 लोगों की जान लेने वाली विनाशकारी बाढ़ के बाद राज्य में बुधवार से फिर से स्कूल-कॉलेज खुल गये. भारी बारिश और बाढ़ के कारण ओणम की छुट्टी पहले कर दी गयी थी. बाढ़ के चलते बेघर हुए 10 लाख से अधिक लोग स्कूलों और कॉलेजों में बनाये गये राहत शिविरों में रह रहे थे. वापस स्कूल आकर बच्चे काफी उत्साहित थे. शिक्षकों ने भी उनके उत्साह में कोई कमी नहीं आने दी और उनका स्वागत किया. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर सी रवींद्रनाथ के मुताबिक, केरल में करीब 650 स्कूल बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. कुछ इलाकों में स्कूल अब भी नहीं खुले हैं क्योंकि वहां अभी भी राहत शिविर चल रहे हैं. मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कहा कि बाढ़ के चलते जो बच्चे अपनी ड्रेस और किताबें गंवा चुके हैं, उन्हें नयी ड्रेस और किताबें उपलब्ध करायी जायेंगी.

हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम : बाढ़ का पानी कई जगह स्कूलों और कॉलेजों में भी घुस गया था, जिससे किताबों और फर्नीचर को नुकसान पहुंचा था. शिक्षकों ने स्कूल खुलने पर गीत गाकर बच्चों का स्वागत किया. अल्लपुझा जिले में एक सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि स्कूल खुलने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये तथा मिठाइयां भी बांटी गयीं.

महिलाओं ने उठाया सफाई का जिम्मा
केरल में आयी बाढ़ से फैली गंदगी को साफ कर जिंदगी को पटरी पर लाने को आगे आयी हैं – कुडुंबस्त्री गरीबी उन्मूलन के श्रमिकों और महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम. कुडुंबस्त्री की सदस्यों ने अबतक बाढ़ प्रभावित 10 जिलों के 1.13 लाख से अधिक घरों की साफ-सफाई की. यहां तक कि उन्होंने 31,00 से अधिक सार्वजनिक स्थलों की भी सफाई की. इसके अलावा कुडुंबस्त्री के 320 सलाहकार 11,000 से अधिक से अधिक प्रभावित लोगों को मनोवैज्ञानिक समर्थन कर रहे हैं.

-10 जिलों में 1.13 लाख घरों की सफाई

-31,00 स्थानों को किया गया साफ

-42 लाख लोगों ने दिया दान

-15 दिनों से बंद कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुला. कई विमानों ने उड़ाने भरीं. बाढ़ से एयरपोर्ट को 220 करोड़ का नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel