हादसा: सड़क दुर्घटना में केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे का निधन
मुंबई : महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायणन ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के अचानक निधन पर शोक प्रकट करते हुए आज उन्हें लोकनायक और ऐसा सांसद करार दिया जिसने कभी आम लोगों से नाता नहीं तोडा.
राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बनने के बमुश्किल एक सप्ताह बाद गोपीनाथ मुंडे का अचानक एवं असमय निधन महाराष्ट्र के लोगों के लिए अत्यंत दु:ख की बात है. वह उन करिश्माई नेताओं में शामिल थे जिनमें राज्य को नेतृत्व प्रदान करने और राष्ट्रीय स्तर पर इससे भी बड़ी जिम्मेदारियां निभाने की क्षमता थी.
* मुंडे का जाना महाराष्ट्र और देश के लिए बड़ा नुकसान: प्रणब मुखर्जी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे के असमय निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि देश ने एक ऐसा वरिष्ठ नेता खो दिया है जिसने हमेशा आम आदमी के लिए काम किया.
मुखर्जी ने मुंडे के असमय निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि उनका जाना महाराष्ट्र और भारत के लोगों के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है. राष्ट्रपति ने कहा, उनके (मुंडे) निधन से हमने एक वरिष्ठ नेता खो दिया है जिसने हमेशा आम आदमी के लिए काम किया.
मुंडे एक सच्चे जन नेता थे:मोदी
मुझे अपने ‘‘मित्र’’ और मंत्रिमंडल सहकर्मी गोपीनाथ मुंडे के निधन से गहरा दुख पहुंचा है. ‘‘एक तेज तर्रार नेता को मेरी श्रद्धांजलि जिनके असमय निधन से खाली हुई जगह को भरना मुश्किल है.’’‘‘अपने मित्र और सहकर्मी गोपीनाथ मुंडे जी के निधन से मैं अत्यंत दुखी और सदमे में हूं. उनका निधन राष्ट्र और सरकार के लिए एक बडी क्षति है.’’ ‘‘गोपीनाथ मुंडे जी एक सच्चे जननेता थे. समाज के पिछडे तबके से ताल्लुक रखने वाले मुंडे ने उंचाइयों को छूआ और निरंतर लोगों की सेवा की.’’ पार्टी और सरकार 64 वर्षीय नेता के शोक संतप्त परिवार के साथ है.
नरेंद्र मोदी,प्रधानमंत्री
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के निधन से गहरा दुख है. मुंडे सदा किसानों और गरीबों के बारे में सोचा. उनके निधन से भाजपा को क्षति हुई है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है.
राजनाथ सिंह,केंद्रीय गृह मंत्री
‘‘मुंडे के सडक हादसे में अचानक दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर मुझे काफी दुख है. संकट की इस घडी में मैं आपके और आपके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. गुरशरण (कौर) भी मेरे साथ प्रार्थना कर रही हैं कि आपको इस क्षति को सहन करने की शक्ति मिले. भगवान उनकी (मुंडे की) आत्मा को शांति दे.’’
मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री
शिवराज सिंह चौहान,मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश
अपने वरिष्ठ सहयोगी मुंडे जी के बारे में सुनकर सदमे में हूं.
सुषमा स्वराज,विदेश मंत्री
मुंडे जी के बारे में सुन कर मुझे काफी दुख हुआ. उनका निधन एनडीए के लिए एक बड़ा झटका है. मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है.
चंद्रबाबू नायडू,नेता टीडीपी
मुंझे के निधन से मैं बेहद दुखी हूं. उनके परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदना है.
संजय निरुपम,कांग्रेस नेता
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के निधन का मुझे गहरा दुख है. मुंडे महाराष्ट्र के लोकप्रिय नेता थे. उनके निधन से देश ने और महाराष्ट्र ने एक कुशल और कर्मठ जनप्रतिनिधि तथा समाजसेवी को हमेशा के लिए खो दिया है.
रमन सिंह,मुख्यमंत्री,छत्तीसगढ
मुंडे जी हमेशा लोगों के बीच रहने वाले नेता थे. उन्हें आराम करने का शायद ही मौका मिलता था. मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है.
राशिद अल्वी,कांग्रेस नेता
मुंडे गरीबों और किसानों के मसीहा थे. उनके निधन से मुझे गहरा आघात पहुंचा है. वे मेरे अच्छे मित्र थे. मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है.
रविशंकर कानून मंत्री
‘‘मौजूदा समय में मुंडे दिल्ली में राज्य के सबसे शीर्ष नेता थे. वे जमीन से जुडे नेता थे और बेहद लोकप्रिय थे. हमने कभी उन्हें गुस्सा होते नहीं देखा और वह हमेशा पार्टी कार्यकताओं के बीच पाए जाते थे. केवल शिवसेना और भाजपा ने ही एक शानदार नेता नहीं खोया है बल्कि महाराष्ट्र को भी अपूरणीय क्षति हुई है.’’ वह ऐसे नेता थे जिन्हें महाराष्ट्र और उसकी ‘‘अस्मिता’’ पर गर्व था.
संजय राउत,प्रवक्ता शिवसेना
* गोपीनाथ मुंडे के साथ 20 साल से अधिक का संबंध रहा है. वह हमेशा दलितों और किसानों के बारे में सोचते रहते थे. उनके परिवारवालों के लिए मैं संवेदना जताता हूं.
रामविलास पासवान (मंत्री,खाद्य आपूर्ति)
* भाजपा नेता एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे की मृत्यु पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. मुंडे उन नेताओं में से थे जिन्होंने पार्टी को महाराष्ट्र, गोवा और राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया. मुंडे एक जमीनी स्तर के नेता थे जिन्होंने समर्पण और समाज सेवा के जरिए कामयाबी हासिल की.
श्रीपद नाइक (केंद्रीय पर्यटन मंत्री)
* मुंडे ने समाज के कमजोर, दलित एवं पिछडे वर्ग के कल्याण के लिए हमेशा आवाज उठाई. उन्होंने भाजपा संगठन को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. मुंडे राजस्थान भाजपा संगठन के प्रभारी रहे. उन्होंने राजस्थान में मेरे साथ काम किया, इसलिये मेरा और राजस्थान के सभी कार्यकर्ताओं के साथ उनका गहरा जुड़ाव था. उनके निधन से मेरे साथ-साथ राजस्थान के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को भी गहरा आघात पहुंचा है.
वसुंधरा राजे, मुख्यमंत्री राजस्थान
* गोपीनाथ मुंडे जी के स्वर्गवास की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है.वे एक बहुत बड़े नेता तो थे ही,एक बहुत अच्छे इंसान भी थे. उनके साथ हमारे पारिवारिक संबंध थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे.
लता मंगेशसकर