Advertisement
केरल में बाढ़ से तबाही, जानमाल का भारी नुकसान, अब तक 324 की मौत
केरल : केरल में आयी भीषण बाढ़ से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. बाढ़ के कारण जानमाल का भी भारी नुकसान हुआ है. फसलों और संपत्तियों समेत लगभग कुल आठ हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. केरल में बारिश के कारण महज एक दिन में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गयी. […]
केरल : केरल में आयी भीषण बाढ़ से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. बाढ़ के कारण जानमाल का भी भारी नुकसान हुआ है. फसलों और संपत्तियों समेत लगभग कुल आठ हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. केरल में बारिश के कारण महज एक दिन में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गयी.
केरल के सीएम पी. विजयन ने बताया कि राज्य में बाढ़ के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 324 हो गयी है. सीएम ने गुरुवार को कहा था कि बचाव अभियानों में 23 और हेलीकॉप्टरों को शामिल किया जायेगा और सेवा में 200 अतिरिक्त नौकाओं को भी लगाया जायेगा. बाढ़ से सबसे बुरी तरह से प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को बचाने के लिए रक्षा बलों ने बचाव अभियान बढ़ा दिया है.
एर्नाकुलम एवं पथनमथिट्टा जिलों से बाढ़ में फंसे करीब 3,000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. िजनमें महिलाएं एवं बच्चे भी हैं. केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि केरल में अब तक की सबसे भीषण बारिश एवं बाढ़ जनित आपदाओं में कल सिर्फ एक दिन में 106 लोगों की जान गयी.
मानसून के दूसरे चरण में आठ अगस्त के बाद से मंगलवार तक 67 लोगों की मौत हुई थी. अलुवा, कालाडी, पेरुम्बवूर, मुवाट्टुपुझा एवं चालाकुडी में फंसे लोगों को निकालने के कार्य में मदद के इरादे से स्थानीय मछुआरे भी अपनी-अपनी नौकाएं लेकर बचाव अभियान में शामिल हुए हैं. प्रधानमंत्री के निर्देशों पर रक्षा मंत्रालय ने राज्य में राहत एवं बचाव अभियानों के लिये सेना के तीनों अंगों से नयी टीम भेजी है. राज्य में करीब डेढ़ लाख बेघर एवं विस्थापित लोगों ने राहत शिविरों में शरण ले रखी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement