नयी दिल्ली: भारत ने आज 32 मछुआरों और दो नागरिकों समेत 37 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा किया. कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने 151 भारतीय कैदियों को रिहा किया था. आधिकारिक सूत्रों ने बताया भारत की विभिन्न जेलों में बंद कैदियों को वाघा सीमा पर पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए भारत आने से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 151 भारतीय कैदियों को रिहा किया था और 57 नौकाएं छोडी थीं. उन भारतीय कैदियों में 150 मछुआरे और एक नागरिक था.
भारतीय मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार फिलहाल 229 भारतीय मछुआरे और करीब 780 भारतीय नौकाएं पाकिस्तान की हिरासत में हैं. इसके अलावा, भारतीय मछुआरों के 23 नौकाएं इस सीजन के दौरान भी जब्त की गयीं.
पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा बल उनकी समुद्री सीमा में मछली पकडने को लेकर अक्सर भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लेते हैं और उनकी नौकाएं जब्त कर लेते हैं. पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय जेलों में अब भी 484 पाकिस्तानी कैदी हैं जिनमें 348 नागरिक और 136 मछुआरे शामिल हैं. पच्चीस नागरिक कैदी अपनी सजा पूरी कर चुके हैं और स्वदेश वापसी की बाट जोह रहे हैं.