नयी दिल्ली:सीबीएसइ ने इस साल से उत्तर पुस्तिकाओं के ‘पुनर्मूल्यांकन’ के लिए एक प्रावधान लाने का फैसला किया है. एक बयान के अनुसार अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार ही मूल्यांकन की गयी उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो कॉपी के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे और इस तरह की फोटो कॉपी प्राप्त करनेवाले फिर चिह्न्ति विषय में पुनर्मूल्यांकन कराने के हकदार होंगे.
सीबीएसइ ने एक बयान में कहा, ‘केवल वही उम्मीदवार जो अंकों के सत्यापन के और मूल्यांकन की गयी उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो कॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन करते हैं, अंग्रेजी कोर, फंक्शनल अंग्रेजी, अंग्रेजी एलेक्टिव, हिंदी कोर, हिंदी एलेक्टिव, गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीवविज्ञान, बिजनेस स्टडीज, अर्थशास्त्र और अकाउंटेन्सी में प्रति विषय अधिकतम 10 प्रश्नों केपुनर्मूल्यांकनके लिए आवेदन कर सकते हैं.’ अंकों के सत्यापन के लिए अब तक चली आ रही प्राधिकृत स्कूलों में आवेदन करने की परंपरा अब खत्म हो जायेगी, क्योंकि सत्यापन के लिए आवेदन अब केवल ऑनलाइन ही प्राप्त किये जायेंगे. 30 मई से 5 जून के बीच सात दिनों में ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. प्रति विषय 300 रुपये शुल्क देना होगा.