तिरुवनंतपुरम : केरल के कोट्टायम शहर में 5 पादरियों के खिलाफ एक व्यक्ति ने यह शिकायत की है कि उन्होंने उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया है.यह मामला उजागर होने के बाद केरल के द मलंकरा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च ने इन सभी पांच आरोपी पादरियों को छुट्टी पर भेज दिया है.
इन पर आरोप है कि इन लोगों ने एक महिला को ब्लैकमेल करके उसके साथ यौन शोषण किया है. चर्च की वर्किंग कमेटी के सदस्य और ट्रस्टी फादर ओमओ जॉन ने बताया कि इस मामले में सभी पांच पादरियों के खिलाफ जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. इन पांच पादरियों में से एक पादरी दिल्ली की चर्च का है.
कंफेशन पर ब्लैकमेल
महिला के पति ने आरोप लगाया है कि इन पादरियों ने चर्च में ईश्वर के समक्ष पाप स्वीकार (कंफेशन) करने आयी महिला के साथ यौन उत्पीड़न किया. इन पादरियों ने महिला की स्वीकारोक्ति का इस्तेमाल ब्लैकमेल करने के लिए किया. चर्च के नियमों केमुताबिक, कोई भी पादरी कंफेशन के बारे में किसी को बता नहीं सकता है, लेकिन पादरी ने उनकी पत्नी को ब्लैकमेल किया. शिकायतकर्ता ने अपने पत्र में आठ लोगों का जिक्र किया है, लेकिन सिर्फ पांच लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई की जा रही है.
आंतरिक जांच शुरू
चर्च के जनसंपर्क अधिकारी पीसी इलियासकेमुताबिक, इस मामले में एक आंतरिक जांच शुरू हो गयी है और रिपोर्ट आने के बाद एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया में कई तरह की शिकायतें आ रही हैं, इसलिए चर्च जांच समिति की रिपोर्ट का इंतजार करेगा.
एक्शन लेने में देरी
महिला के पतिका कहनाहै कि उसने निरानाम धर्म प्रांत के अध्यक्ष के पास 7 मई को शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन चर्च आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने में देरी कर रहा है. पीड़ित महिला के पति ने दावा किया कि उनके पास दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पर्याप्त सबूत हैं. उन्होंने बताया कि तीन पादरी नीरानाम धर्म प्रांत के हैं और एक दिल्ली और एक थुमपामोन धर्मप्रांत का है.
380 बार यौन शोषण
फादर जॉनकेमुताबिक, शिकायत में पुलिस जांच की जरूरत नहीं है. शिकायत में पति ने कहा है कि एक पादरी ने उसकी पत्नी के साथ 380 बार यौन शोषण किया है, यही वजह है कि पति ने इस मामले में पुलिस शिकायत नहीं करने का फैसला लिया है. फादर का कहना है कि एक पादरी का महिला के साथ युवावस्था से ही संबंध था, जबकि दूसरे पादरी का महिला के साथ काम के दौरान संबंध बना था, जबकि तीसरे पादरी के साथ महिला का संबंध कॉलेज के दिनों में बना था.
यह है मामला
गौरतलब है कि केरल में पिछले कुछ दिनों से एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें महिला का पति पूरी घटना के बारे में बता रहा है. इस क्लिप में वह बता रहा है कि आरोपियों में से एक पादरी ने तो शादी के पहले ही उनकी पत्नी के साथ यौन उत्पीड़न किया. शादी के बाद भी पादरी ने उनकी पत्नी के साथ यौन दुर्व्यवहार किया. उन्होंने बताया कि बेटी की बपतिस्मा के दौरान उनकी पत्नी ने एक पादरी को यौन उत्पीड़न के बारे में बताया. इस समस्या के समाधान की बजाय उसने उनकी पत्नी को गाली देना शुरू कर दिया. दूसरे पादरी ने यौन उत्पीड़न की बात को अपने साथी तीन अन्य पादरियों को बता दी और उन्होंने भी कथित तौर पर उनकी पत्नी उत्पीड़न किया. उन्होंने मांग की है कि सभी आरोपियों को उनके पद से हटा दिया जाये और पीड़िता की पहचान उजागर न हो.