हरारे : जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मननगाग्वा गुरुवार को जिस स्टेडियम में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, वहां हुए एक धमाके से पूरा स्टेडियम दहल गया. इस हमले में उप-राष्ट्रपति केमो मोहाडी, सत्ताधारी पार्टी जानू-पीएफ की अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री ओप्पा मुचिनगुरी कशीरी और पार्टी के सचिव एंजेलबर्ट रूगेजे जख्मी हुए हैं. इसके अलावा, कई अन्य आम लोग भी धमाके में जख्मी हुए हैं. इस हमले को राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश बताया जा रहा है. वह हमले में बाल-बाल बच गये हैं.
उन्हें बुलावायो के एक अतिथि गृह में ले जाया गया है. राष्ट्रपति अगले महीने के चुनावों से पहले रैली को संबोधित कर रहे थे. चश्मदीदों ने बताया कि धमाका उस वक्त हुआ, जब एमर्सन ने रैली में अपना संबोधन खत्म किया गया था और पोडियम से जा रहे थे. वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि एमर्सन अपने हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन कर रहे हैं, पोडियम बंद करने के लिए मुड़ रहे हैं और खुली हुई वीआइपी टेंट की तरफ जाने वाले हैं कि तभी कुछ सेकेंड के भीतर धमाका हो जाता है. लोग अपनी जान बचाते हैं, चीखते – चिल्लाते हैं और वहां धुएं का गुबार नजर आता है. सरकारी टीवी ने धमाके के तुरंत बाद अपना प्रसारण बंद कर दिया. बुलावायो जिम्बाब्वे का दूसरा सबसे बड़ा शहर है.