नयी दिल्ली : शिष्या के साथ रेप मामले में स्वयंभू बाबा दाती जी महाराज ने दोपहर मंगलवार को चाणक्यपुरी क्राइम ब्रांच में सरेंडर कर दिया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रेप के मामले में पेश होने के लिए बुधवार तक का समय दिया था. दाती महाराज पर अपनी एक शिष्या के साथ रेप करने का आरोप है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दाती महाराज के दिल्ली और राजस्थान स्थित आश्रमों में उसका यौन उत्पीड़न किया गया था.
इसे भी पढ़ें : दाती महाराज के रेप केस में श्रद्धा का आया नाम, पुलिस ने पाली आश्रम पर मारा छापा
हालांकि, पुलिस ने उन्हें सोमवार 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन एक बजे के बाद भी वह पूछताछ में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचे. उनकी पूछताछ में शामिल होने की संभावना पहले से ही काफी कम थी. शुक्रवार से ही वह राजस्थान के पाली स्थित आश्रम से गायब थे. तब से ही उनका कोई पता नहीं है. क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दाती महाराज को पूछताछ में शामिल होने के लिए शुक्रवार को ही नोटिस जारी किया गया था.
उधर, सोमवार को मीडिया और क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को वीडियो भेजकर पूछताछ में शामिल होने की बात कहने वाले महाराज गायब थे. पुलिस को भी आशंका थी कि वह पूछताछ में शामिल नहीं होंगे. वहीं, दिल्ली पुलिस ने दो सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर आश्रमों से जब्त कर उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजने की बात कही थी.