18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनआईए ने लश्कर के 10 सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध सदस्य शेख अब्दुल नईम तथा नौ अन्य के खिलाफ पाकिस्तान स्थित आकाओं के निर्देश पर भारत में इस आतंकी संगठन की करतूतों को अंजाम देने की कथित रूप से तैयारी करने के मामले में आरोपपत्र दायर किया. […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध सदस्य शेख अब्दुल नईम तथा नौ अन्य के खिलाफ पाकिस्तान स्थित आकाओं के निर्देश पर भारत में इस आतंकी संगठन की करतूतों को अंजाम देने की कथित रूप से तैयारी करने के मामले में आरोपपत्र दायर किया.

एनआईए ने जिला न्यायाधीश पूनम ए बांबा की अदालत के समक्ष आरोपपत्र दायर करके दस लोगों को आरोपी बनाया जिसमें से पांच गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि पांच अन्य फरार हैं. आरोपपत्र में उन दो के नाम भी शामिल हैं जो सरकारी गवाह बन गये हैं. इस आरोपपत्र पर सुनवाई की अगली तारीख चार जुलाई को विचार किया जायेगा. नईम के अलावा, अंतिम रिपोर्ट में बेदार बख्त, तौसीफ अहमद मलिक, दिनेश गर्ग और आदिश कुमार जैन को आरोपी बनाया गया है जिन्हें देश के विभिन्न भागों से गिरफ्तार किया गया है और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

आरोपपत्र में हबीब उर रहमान, गुल नवाज, जावेद, मोहम्मद इमरान तथा पाकिस्तानी निवासी अमजद को फरार बताया गया है. रिपोर्ट में महफूज आलम और अब्दुल समद की भूमिका का भी जिक्र है जिन्हें सरकारी गवाह बनने के बाद इसी महीने अदालत द्वारा सशर्त माफी दी गयी है. आरोपियों को गैरकानूनी क्रियाकलाप (रोकथाम) कानून, पासपोर्ट कानून, आधार कानून और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel