नयी दिल्ली : वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में असम के शहर गुवाहाटी ने देशभर में एक अहम मुकाम हासिल किया है. शहर का रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह से सौर ऊर्जा द्वारा संचालित भारत का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है.
यहां सौर पैनलों को स्थापित करने की परियोजना अप्रैल 2017 में शुरू की गयी थी. हर दिन लगभग 20 हजार लोगों के लिए एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने का जरिया बना गुवाहाटी रेलवे स्टेशन की छतों पर लगभग 2352 सौर मॉड्यूल 700 किलोवाट पावर उत्पन्न करने की क्षमता के साथ स्थापित किये गये हैं.
रूफ टॉप सौर ऊर्जा संयंत्र में सौर पैनल स्थापित किये गये हैं. सौर-संचालित स्टेशन का लक्ष्य कार्बन-फुटप्रिंट को कम करने के साथ-साथ बिजली की लागत में कटौती करना है.
भारतीय रेलवे के अनुसार, परियोजना की लागत का अनुमान 6.7 करोड़ रुपये है. इस प्रोजेक्ट से रेलवे हर साल 67 लाख रुपये की बिजली बचायेगा.