7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक : एक्जिट पोल पर सिद्धरमैया का कटाक्ष, यदियुरप्पा को बहुमत की आस, देवेगौड़ा का वेट एंड वॉच

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर हुए एक्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा बनने की संभावना जताये जाने के बाद राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियां तेज हो गयी हैं और हर प्रमुख नेता अपनी सरकार बनने का दावा कर रहा है. सिद्धरमैया ने खुद की जीत का भरोसा जताया है और कार्यकर्ताओं से वीकेंड की छुट्टियों […]

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर हुए एक्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा बनने की संभावना जताये जाने के बाद राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियां तेज हो गयी हैं और हर प्रमुख नेता अपनी सरकार बनने का दावा कर रहा है. सिद्धरमैया ने खुद की जीत का भरोसा जताया है और कार्यकर्ताओं से वीकेंड की छुट्टियों का आनंद लेने काे कहा है. वहीं, भाजपा के सीएम पद के चेहरे बीएस यदियुरप्पा ने कहा है कि उनकी पार्टी बहुमत के साथ सरकार में आने जा रही हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके व अमित शाह के संपर्क में है. जबकि जनता दल सेकुलर के चीफ एचडी देवेगौड़ा ने वेट एंड वॉच की नीति पर चलने की बात कही है.

सिद्धरमैया का ट्वीट वार

सिद्धरमैया ने रविवार सुबह ट्वीट कर व्यंग किया – एक्जिट पोल अगले दो दिनों के लिए मनोरंजन का साधन है. उन्होंने लिखा कि एक्जिट पोल उस व्यक्ति की तरह है, जिसे तैरना नहीं आता है, लेकिन उसे इस बात की तसल्ली है कि वह इसमें डूबेगा नहीं, क्योंकि उसे नदी की गहराई सिर्फ चार फुट बताकर भ्रमित किया गया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, सभी पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और शुभचिंतक एक्जिट पोल को लेकर चिंतित न हों, वीकेंड पर बेफिक्र होकर आराम करें. हम लौट रहे हैं.

यदियुरप्पा को सरकार की आस

भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस यदियुरप्पा ने एएनआइ से बातचीत में कहा हम राज्य में 125 से 130 सीट जीत रहे हैं, कांग्रेस 70 सीट को क्रॉस नहीं कर पाएगी और जेडीएस 24 से 25 सीट से ज्यादा नहीं ला पाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में एक साइलेंट और स्ट्रांग वेव राज्य में था. जनता में सिद्धरमैया एवं कांग्रेस के प्रति गुस्सा है. यदियुरप्पा ने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके व अमित शाह के संपर्क में हैं. हर कोई आश्वस्त है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतने जा रहे हैं. हम 100 प्रतिशत आश्वस्त हैं कि हम 17 मई को सरकार बनाने जा रहे हैं.

हमें 15 मई तक इंतजार करना चाहिए : देवेगौड़ा

वहीं, जनता दल सेकुलर के प्रमुख व पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा कहा है कि मैं कुछ भी स्वीकार करने या खारिज करने को तैयार नहीं हूं, हमें 15 मई तक इंतजार करना चाहिए, तब हमें वास्तविकता पता चलेगा. उल्लेखनीय है कि उनके बेटे एचडी कुमारास्वामी ने कल कहा था कि चुनाव में चौंकाने वाले नतीजे आयेंगे.

दरअसल, सिद्धरमैया लगातार यह आरोप लगाते रहे हैं कि कर्नाटक चुनाव में भाजपा व जनता दल सेकुलर के बीच अंदरूनी गठजोड़ रहा है, लेकिन वोटिंग के बाद जनता दल सेकुलर के प्रवक्ता दानिश अली ने चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि भाजपा के साथ जाने का सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की जिम्मेवारी बनती है कि वह समर्थन के लिए बातचीत करे. उनका यह बयान त्रिशंकु विधानसभा के संदर्भ में है.

एक्जिट पोल में क्या कहा गया है?

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़े मुकाबले की तस्वीर पेश करते हुए त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जतायी गयी है. इसमें भाजपा को बढ़त और जद (एस) के किंगमेकर की भूमिका में उभरने की भी संभावना व्यक्त की गयीहै. रिपब्लिक टीवी- जन की बात और एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल में भविष्यवाणी कीगयी है कि भाजपा राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी और क्रमश: 104 सीटें और 104-116 सीटें प्राप्त करेगी. दोनों टीवी चैनलों ने राज्य में वर्तमान में सत्तारूढ़ कांग्रेस को क्रमश: 78 सीटें और 83-94 सीटें दी हैं. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के नेतृत्व वाले जद (एस) को क्रमश: 37 और 20-29 सीटें मिलने की संभावना जतायीगयी है.

राज्य के 224 विधानसभा सीटों में से 222 विधानसभा सीट परशनिवारको मतदान हुआ है. किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 112 विधायकों की जरूरत होगी. इंडिया टुडे-एक्सिस एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस राज्य में बहुमत में आ सकती है और उसे 106 से 118 सीटें मिल सकती हैं. वहीं भाजपा को 79 से 92 सीटें मिल सकती हैं. इसमें जेडीएस को 22 से 30 सीटें मिलने की संभावना जतायीगयीहै.

वहीं एनडीटीवी के पोल के अनुसार भाजपा, कांग्रेस और जदएस को क्रमश: 97, 90 और 31 सीटें मिलने की संभावना जतायीगयी है. टाइम्स नाउ-वीएमआर ने संभावना जतायी कि भाजपा 94, कांग्रेस 97 और जदएस 28 सीटें जीत सकती है. टाइम्स नाऊ-चाणक्य ने भाजपा को 120 सीटों के साथ बहुमत मिलने और कांग्रेस और जदएस को क्रमश: 73 और 26 सीटें मिलने की संभावना जतायी है. कांग्रेस ने 2013 में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में 122 सीटें जीती थीं. भाजपा में टूट हुई थी और उसे मात्र 40 सीटें आयी थीं जबकिजेडीएस को भी 40 सीटें मिली थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें