वड़ोदरा : एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों को मार्च महीने का वेतन अभी तक वेतन नहीं दिया है. देरी के कारण के बारे में भी कर्मचारियों को नहीं बताया है. सरकार ने एयर इंडिया का विनिवेश करने का फैसला किया है.
कर्ज में डूबी एयरलाइन के 21,000 कर्मचारी हैं. इसमें 11,000 से अधिक स्थायी कर्मचारी हैं. सामान्य रूप से वेतन हर महीने की 30 और 31 तारीख को मिल जाता है. इस दौरान बैंकों में अवकाश की स्थिति में भुगतान समय से पहले कर दिया जाता है. एयरलाइन के सूत्रों ने कहा कि मार्च का वेतन अबतक नहीं मिला है और कर्मचारियों को इस बारे में प्रबंधन की तरफ से कुछ बताया भी नहीं गया है कि वेतन कब तक आयेगा.
एक सूत्र के अनुसार, ‘चूंकि बैंकों में सोमवार तक अवकाश था, ऐसे में हम वेतन मंगलवारको मिलने की उम्मीद कर रहे थे. हालांकि, अगर बैंक महीने की 30 या 31 तारीख को बंद है, तो वेतन अग्रिम तौर पर दे दिया जाता है.’ इस बारे में संपर्क किये जाने पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि मार्च का वेतन गुरुवार तक आ जायेगा. सरकार ने एयरलाइन में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव किया है. साथ ही प्रबंधन नियंत्रण भी निजी कंपनी को देने का प्रस्ताव है.