30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेडीएस से हमारा कोई रिश्ता नहीं, कर्नाटक के हर मठ में जाऊंगा : अमित शाह

बेंगलुरु :भारतीयजनतापार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आज स्पष्ट किया कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेकुलर से उनकी पार्टी का कोई रिश्ता नहीं है. इस संबंध में पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि हम अपना चुनाव लड़ेंगे और जेडीएस अपना चुनाव लड़ेगा. अमित शाह ने […]

बेंगलुरु :भारतीयजनतापार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आज स्पष्ट किया कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेकुलर से उनकी पार्टी का कोई रिश्ता नहीं है. इस संबंध में पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि हम अपना चुनाव लड़ेंगे और जेडीएस अपना चुनाव लड़ेगा. अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हम राज्य की सभी सीटों पर लड़ेंगे और जीत कर वीएस येदुयुरप्पा के नेतृत्व में राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे. अमित शाह ने आज ये बातें दावणगिरि में एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कही. इससे पहले आज उन्होंने बेक्कानिकल मठ जाकर धर्मगुरुओं से आशीर्वाद लिया. वे आज दोपहर चित्रदुर्गा मठ भी जाएंगे.

अमित शाह ने खुद के मठ के दौरे पर भी स्पष्ट किया कि वे राज्य के हर मठ में जायेंगे. सोमवार को कर्नाटक पहुंच अमित शाह लिंगायत व दलित मठों का दौरा कर रहे हैं और विभिन्न गुरुओं से आशीर्वाद ले रहे हैं.

अमित शाह ने कहा कि हम कर्नाटक को गुंडाराज से गवर्नेंस राज की ओर ले जायेंगे और मॉडल स्टेट बनायेंगे. उन्होंने आश्वस्त किया कि हमारी सरकार राज्य के किसानों के हित में काम करेगी. भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार द्वारा लिंगायतों को अल्पसंख्यक का दर्जा देने पर कहा कि यह उनका चुनावी हथकंडा है. अमित शाह ने उत्तरप्रदेश के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि हम वहां अगले चुनाव में 50 प्रतिशत वोट शेयर के लिए लड़ाई लड़ेंगे और पिछली बार से भी अधिक सीटें जीत कर लायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें