33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

क्या गोवा और मणिपुर की तरह मेघालय में भी नहीं बन पाएगी कांग्रेस की सरकार ?

शिलांग: उत्तर पूर्व में ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा रविवार को देशभर में विजय दिवस मना रही है , साथ ही भाजपा ने तीनों राज्यों में अपनी सरकार बनाने की कवायद भी तेज कर दी है. इधर, मेघालय विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा बड़ी पार्टी बनी कांग्रेस ने राज्यपाल गंगा प्रसाद से मुलाकात की है […]

शिलांग: उत्तर पूर्व में ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा रविवार को देशभर में विजय दिवस मना रही है , साथ ही भाजपा ने तीनों राज्यों में अपनी सरकार बनाने की कवायद भी तेज कर दी है. इधर, मेघालय विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा बड़ी पार्टी बनी कांग्रेस ने राज्यपाल गंगा प्रसाद से मुलाकात की है और सरकार बनाने का दावा पेश किया है.

31 सीटों के जादुई आंकड़े से दूर कांग्रेस को चुनौती पेश करते हुए भाजपा यहां गैर-कांग्रेसी सरकार बनाने की जबरदस्त कवायद में जुट चुकी है. पिछले दिनों की बातों पर गौर करें तो गोवा और मणिपुर में सबसे बड़े दल के रूप में उभरने के बावजूद कांग्रेस सरकार बनाने में नाकाम रही थी. ऐसे में मेघालय में सरकार बनाने को लेकर जहां भाजपा उत्साहित है, बावजूद इसके कि वह वहां काफी अल्पमत में है. मेघालय के परिणाम के बाद भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने शनिवार शाम कहा कि मेघालय में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला है. वहां के विधायक जिसका समर्थन करेंगे उसकी सरकार बनेगी.

रविवार को निर्दलीय उम्मीदवार सैमुअल एस. संगमा ने हिमंत बिस्व सरमा से मिलकर भाजपा को समर्थन दिया है.

आपको बता दें कि सत्ताधारी कांग्रेस ने सूबे में 21 सीटों पर जीत दर्ज की है और अकेली सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है लेकिन यह संख्या बहुमत से 9 सीट कम है. ऐसे में सूबे की राजनीति किस कारवट लेगी ये देखना दिलचस्प होगा…

जानें किसके पास कितनी सीटें

मेघालय की 60 सीटों में से कांग्रेस को 21 सीटें प्राप्त हुई है और दूसरी बड़ी पार्टी के तौर पर नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के खाते में 19 सीटें आयीं हैं. कांग्रेस के पास विकल्प है कि वह एनपीपी के साथ मिलकर सरकार बना ले. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ, अहमद पटेल को कांग्रेस नीत सरकार बनाने का तरीका ढ़ूंढने के लिए शनिवार शाम को ही शिलांग भेजा गया है. पार्टी के नेता मुकुल वासनिक यहां पहले से ही मौजूद हैं.

भाजपा के खाते में 2 सीटें…
भाजपा ने किरण रिजीजू और केजे अलफोंस को मेघालय का पर्यवेक्षक बनाया है. भाजपा 19 सीटें जीतने वाली दिवंगत पीए संगमा की पार्टी एनपीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने की तैयारी कर रही है. खबरों की मानें तो मेघालय में भाजपा और एनपीपी के साथ बातचीत चल रही है. हालांकि इसके बावजूद भाजपा को निर्दलीय और स्थानीय पार्टियों के समर्थन की जरूरत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें