सुलिया : कर्नाटक में सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के बाद आज मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सुलिया में लोगों को संबोधित कर रहे है. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार पर जमकर निशाना साधा. शाह ने आरोप लगाया के केंद्र सरकार की ओर से लोगों के विकास के लिए जो पैसा दिया जाता है, वह गायब हो जाता है.
अमित शाह ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री से सवाल पूछा है कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया को जवाब देना चाहिए कि कर्नाटक के लोगों के विकास के लिए जो पैसा आता है कहां चला जाता है? उन्होंने कहा कि जनता के विकास के लिए आये पैसों का कोई हिसाब नहीं दिया जाता है और ना ही उनका इस्तेमाल जनता के विकास के लिए किया जाता है.
अमित शाह ने कहा कि यह केवल एक राज्य का चुनाव नहीं है, बल्कि पूरे देश के हितों का चुनाव है. यहां के चुनाव के बाद भाजपा की एक सरकार बनेगी और भाजपा के लिए दक्षिण का दरवाजा खुल जायेगा. जब हम चुनाव में जा रहे हैं तक देश का माहौल मोदी जी के पक्ष में है. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी यहां की जनता ने मोदी जी को पूर्ण बहुमत दिया.
शाह ने कहा कि 2014 के बाद कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए. इनमें से अधिकतर जगह कांग्रेस गयी, भाजपा आयी. अब कर्नाटक में भी कांग्रेस जायेगी और यहां भाजपा की सरकार बनेगी. मोदी जी के नेतृत्व में पार्टी का भी चहुंमुखी विकास हुआ है. 10 लोगों से यह पार्टी शुरू हुई थी और आज के समय में 11 करोड़ सदस्य भाजपा के पास हैं और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है.
उन्होंने कहा कि देशभर में 1470 से ज्यादा विधायक भाजपा के हैं और 320 से अधिक सांसद भाजपा के हैं. इसके साथ ही 19 राज्यों में भाजपा की सरकार है. कर्नाटक की स्थिति को बदलने के लिए यहां जीतना चाहते हैं, नाकि केवल सरकार बदलने के लिए. कर्नाटक के अंदर जिस प्रकार का शासन चल रहा है, उससे यहां का विकास नहीं हो सकता है. विकास के प्रवाह के लिए करप्शन को बंद करना होगा.
उन्होंने कहा कि सिद्दारमैया सरकार में अनेक भ्रष्टाचार के मामले सामने आये हैं. इनके मंत्रियों और विधायकों पर कई आरोप लगे हैं. यह सरकार भ्रष्टाचार विहीन शासन नहीं दे सकती. शाह ने कहा कि केंद्र ने कर्नाटक के विकास के लिए 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपये दिये. सिद्दारमैया सरकार बताये के ये पैसे कहां गये. कांग्रेस मंत्रियों में भ्रष्टाचार कर इसे समाप्त कर दिया.
मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर सिद्दारमैया सरकार पर बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भ्रष्टाचार को लेकर कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार पर हमला बोला और कहा कि उनके शासन में ‘हर रोज’ नये घोटाले तथा भ्रष्टाचार के आरोप सामने आ रहे हैं. मोदी ने कहा कि हाल में जब उन्होंने सिद्दारमैया सरकार पर ‘10 प्रतिशत कमीशन’ का आरोप लगाया तो उन्हें बहुत से लोगों के फोन आये, जिन्होंने कहा कि उनके पास सही सूचना नहीं है और दावा किया कि यह कमीशन कहीं ज्यादा है.
मोदी ने कहा, ‘कर्नाटक के किसी न किसी हिस्से में हर दिन, एक नया घोटाला, नया भ्रष्टाचार, नया आरोप उनके एक या दूसरे नेता पर लगता है, या उनके किसी मंत्री या सरकार के किसी कार्यक्रम के खिलाफ लगता है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं कर्नाटक के लोगों के गुस्से को समझ सकता हूं.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि कर्नाटक को ‘मिशन सरकार चाहिए’, न कि ‘कमीशन सरकार.’