10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर बोले फारुख अब्दुल्ला- दोनों ओर से चलती है गोली…

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि, ‘क्या केवल भारत के जवान मारे जा रहे हैं? क्या पाकिस्तानी जवान नहीं मर रहे हैं? क्या लोग नहीं मर रहे हैं? दोनों तरफ से गोलाबारी हो रही है. लाइन वहीं पर खड़ी है…. हमें फायरिंग […]

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि, ‘क्या केवल भारत के जवान मारे जा रहे हैं? क्या पाकिस्तानी जवान नहीं मर रहे हैं? क्या लोग नहीं मर रहे हैं? दोनों तरफ से गोलाबारी हो रही है. लाइन वहीं पर खड़ी है…. हमें फायरिंग बंद करनी होगी…

पाकिस्तान की ओर से मिसाइल दागे जाने पर फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि, आप भी मिसाइल मारेंगे फिर दोनों में फर्क क्या है ? इससे हमारे देश को क्या फायदा है? इतने हमारे जवान मारे गये, कैप्टन शहीद हो गये. कब तक हम यह खून देखते रहेंगे. युद्ध रास्ता नहीं है. एक ही रास्ता है जो कि बातचीत है जिसके बगैर कुछ नहीं बनेगा.

आगे फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि हम लोग गोला मारेंगे. वह भी मारेंगे. हम 10 मारेंगे वह 12 मारेंगे. यहां लोग मर रहे हैं.

लगातार घुसपैठ पर फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि, ‘घुसपैठ तब बंद होगी जब आप बातचीत का तरीका अपनायेंगे. अटल बिहारी वाजपेयी ने बातचीत का तरीका अपनाया था और आराम से हम रहे. एक और सर्जिकल स्ट्राइक पर फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि, ‘ यदि आपका मीडिया सर्जिकल स्ट्राइक चाहता है तो फारुख अब्दुल्ला को क्या कहते हैं…. गोलाबारी से कुछ हासिल होने वाला नहीं है. दोनों तरफ के लोग मारे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें