नयी दिल्ली : द्वारका के मेट्रो स्टेशन के बाहर एक 19 वर्षीय युवती के साथ दो लोगों ने बलात्कार किया. आरोपियों ने युवती के साथ मारपीट भी की. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो गयी है.
उसके बाद आरोपी उसे एक सुनसान जगह पर ले गये और उसके साथ मारपीट की और उसके साथ रेप किया. उसके बाद उन लोगों ने उसे द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास कार से बाहर फेंक दिया. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने केस रजिस्टर्ड किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.