12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यादगार क्षणों को कैमरे में कैद कर अमर कर दिया था होमी व्याराल्ला ने, गूगल ने बनाया डूडल

नयी दिल्ली : भारत की पहली महिला फोटो पत्रकार होमी व्याराल्ला को गूगल ने एक खूबसूरत डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी है. व्याराल्ला को भारत के ब्रिटिश शासन से आजाद होने की अवधि के दौरान देश के बदलाव के दौर की तस्वीरें खींचने के लिए जाना जाता है. आम तौर पर पुरष प्रधान माने जाने वाले […]

नयी दिल्ली : भारत की पहली महिला फोटो पत्रकार होमी व्याराल्ला को गूगल ने एक खूबसूरत डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी है. व्याराल्ला को भारत के ब्रिटिश शासन से आजाद होने की अवधि के दौरान देश के बदलाव के दौर की तस्वीरें खींचने के लिए जाना जाता है. आम तौर पर पुरष प्रधान माने जाने वाले इस पेशे में उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी.

गूगल के डूडल में व्याराल्ला की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर बनायी गयी हैं, जिसमें वह लोगों की भीड़ के बीच अपने कैमरे से फोटो खींचते हुए दिखाई दे रही हैं. गुजरात के नवसारी की रहने वाली व्याराल्ला जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स में आगे की पढ़ाई करने से पहले सेंट जेवियर कॉलेज से डिप्लोमा करने के लिए मुंबई आयीं. फोटोग्राफी की दुनिया से उनकी पहचान टाइम्स ऑफ इंडिया में फोटोग्राफर उनके पति मानेकशॉ व्याराल्ला ने करायी.

व्याराल्ला ब्रिटिश सूचना सेवा में काम करने के लिए गयीं और वह अपनी साइकिल से दिल्ली के एक छोर से दूसरे छोर तक घूमी. उनका मानना था कि एक अच्छी तस्वीर की अहम बात सही समय, कम्पोजिशन और कोण होता है. उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को दिये एक साक्षात्कार में कहा था, एक ही समय पर 15 लोग एक चीज की तस्वीर खींच रहे होते हैं और सबकी अपनी शैली होती हैं लेकिन कोई एक ही होता है जो सही क्षण और सही कोण से तस्वीर खींच पाता है.

फोटो पत्रकार के तौर पर उन्होंने उस क्षण की तस्वीर को अपने कैमरे में कैद कर अमर कर दिया था जब देश के आजाद होने के बाद 15 अगस्त 1947 को लाल किले पर ध्वज फहराया गया. उन्होंने महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरु और लाल बहादुर शास्त्री के अंतिम संस्कार के क्षणों को भी अपने कैमरे में कैद किया. उन्होंने महारानी एलिजाबेथ और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ड्वाइट आइजनहावर की भारत की यात्रा की यादगार तस्वीरें भी खींचीं.

व्याराल्ला को वर्ष 2011 में भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. उनका वर्ष 2012 में गुजरात के वड़ोदरा में 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel