अहमदनगर (महाराष्ट्र) : कोपर्डी बलात्कार मामले में आज अहमदनगर जिला एवं सेशन कोर्ट ने तीनों दोषियों को मौत की सजा सुनायी है. तीनों दोषियों के नाम नाम हैं- जीतेंद्र बाबूलाल शिंदे, संतोष गोरख भवाल और नितिन गोपीनाथ भैलुमे. ज्ञात हो कि पिछले साल 13 जुलाई को एक नाबालिग 15 साल की लड़की के साथ इन […]
अहमदनगर (महाराष्ट्र) : कोपर्डी बलात्कार मामले में आज अहमदनगर जिला एवं सेशन कोर्ट ने तीनों दोषियों को मौत की सजा सुनायी है. तीनों दोषियों के नाम नाम हैं- जीतेंद्र बाबूलाल शिंदे, संतोष गोरख भवाल और नितिन गोपीनाथ भैलुमे.
ज्ञात हो कि पिछले साल 13 जुलाई को एक नाबालिग 15 साल की लड़की के साथ इन तीनों ने रेप किया था और उसके बाद लड़की की हत्या कर दी थी. घटना तब हुई थी जब नाबालिग लड़की अपनी दादी के लिए कुछ मसाला लेने बाजार गयी थी. तीनों दोषी दलित हैं, जबकि पीड़िता मराठा समुदाय की थी. इस घटना के विरोध में पूरे महाराष्ट्र में भरपूर प्रदर्शन हुआ था.
इस घटना ने पूरे महाराष्ट्र में एक जातीय संघर्ष की स्थिति बना दी थी और तीनों दोषियों पर कोर्ट ले जाते वक्त चार लोगों ने हंसुए से हमला कर दिया था, हालांकि बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.