25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गम घाटी की चुनौतियों को चीरकर बीआरआे ने लद्दाख में बनायी दुनिया की सबसे ऊंची सड़क

श्रीनगरः सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में हिमालय की दुर्गम घाटी की चुनौतियों को चीरकर मोटर वाहन चलने लायक दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाने का काम पूरा कर लिया है. यह सड़क 19,300 फुट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित उमलिंगला टॉप से होकर गुजरती है. बीआरओ की हिमांक […]

श्रीनगरः सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में हिमालय की दुर्गम घाटी की चुनौतियों को चीरकर मोटर वाहन चलने लायक दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाने का काम पूरा कर लिया है. यह सड़क 19,300 फुट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित उमलिंगला टॉप से होकर गुजरती है. बीआरओ की हिमांक परियोजना के तहत यह कामयाबी हासिल की गयी.

इसे भी पढ़ेंः लद्दाख में तीन प्रमुख सड़कों का निर्माण जल्द होगा: राजनाथ

बीआरओ के प्रवक्ता ने बताया कि यह लेह से 230 किमी दूर हानले के पास स्थित है. चिसुमले और देमचक गांवों को जोड़ने वाली 86 किमी लंबी सडक रणनीतिक महत्व की है. ये गांव पूर्वी क्षेत्र में भारत – चीन सीमा से महज कुछ ही दूरी पर स्थित हैं. इस कठिन कार्य को करने को लेकर बीआरओ कर्मियों की सराहना करते हुए परियोजना के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर डीएम पुरवीमठ ने कहा कि इतनी अधिक ऊंचाई पर सड़क बनाना चुनौतियों से भरा हुआ था.

उन्होंने कहा कि इस स्थान की जलवायु निर्माण गतिविधियों के लिए हमेशा ही प्रतिकूल रहती है. गर्मियों में तापमान शून्य से 15 – 20 डिग्री सेल्सियस कम रहता है, जबकि सर्दियों में यह शून्य से 40 डिग्री नीचे चला जाता है. इस ऊंचाई पर ऑक्सीजन की मात्रा सामान्य स्थानों से 50 फीसदी कम रहती है. उन्होंने कहा कि मशीनों और मानव शक्ति की क्षमता विषम जलवायु और कम ऑक्सीजन के चलते सामान्य स्थानों पर 50 फीसदी कम हो जाती है.

साथ ही, मशीन ऑपरेटरों को ऑक्सीजन के लिए हर 10 मिनट पर नीचे आना होता है. ब्रिगेडियर ने कहा कि इतनी ऊंचाई पर उपकरणों का रखरखाव एक अन्य बड़ी चुनौती है. इस सेक्टर में सड़क निर्माण की देखरेख करने वाले कमांडर 753 बीआरटीएफ प्रदीप राज ने कहा कि बीआरओ कर्मियों को इस काम पर रखने से पहले काफी प्रशिक्षण दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें