10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई करेगी रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच, तीन महीने तक स्कूल चलायेगी सरकार

नयी दिल्ली: गुड़गांव से सोहना स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच अब सीबीआई करेगी. इस बाबत शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की अनुशंसा की है. इसके साथ ही, उन्होंने इस बात का भी […]

नयी दिल्ली: गुड़गांव से सोहना स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच अब सीबीआई करेगी. इस बाबत शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की अनुशंसा की है. इसके साथ ही, उन्होंने इस बात का भी ऐलान किया है कि सोहना के रेयान इंटरनेशनल स्कूल को आगामी तीन महीने तक सरकार चलायेगी.

दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपने की अनुशंसा रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा के सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की मां से मुलाकात के बाद की है. मुख्यमंत्री खट्टर ने हत्याकांड के शिकार छात्र की मां ज्योति ठाकुर से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स भी बंधाया.

इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम रेयान इंटरनेशनल स्कूल हत्‍याकांड : जानें प्रद्युम्न के मां-चाचा से नीतीश ने क्‍या की बात

प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच सीबीआई के हाथों सौंपने का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य की पुलिस मामले की जांच तो कर ही रही है, लेकिन इस मामले की जांच सीबीआई गहराई से करेगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आगामी तीन महीने तक प्रबंधन का कार्य अपने हाथ में लेकर राज्य सरकार ही स्कूल को चलायेगी.

उधर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से मामले की जांच सीबीआई के हाथों सौंपने का ऐलान करने के बाद प्रद्युम्न के पिता वरुणचंद ठाकुर ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें